बुधवार को रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. यहां फिल्मी दुनिया के कई बड़े सितारे शिरकत करते नजर आए. 83 की स्क्रीनिंग में केवल बॉलीवुड जगत से ही नहीं,क्रिकेट जगत के कई सेलेब्स शामिल हुए. स्क्रीनिंग के दौरान BCCI के सचिव जय शाह अपनी पत्नी रिशिता पटेल संग नजर आए.स्क्रीनिंग के दौरान जय शाह ने रणवीर सिंह और कबीर खान से मुलाकात कर उन्हें फिल्म के लिए बधाई दी.
वीडियो हो रहा वायरल
रेड कारपेट पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने धमाकेदार एंट्री की. स्क्रीनिंग में कपिल देव भी शामिल हुए थे. रणवीर सिंह ने ऑल व्हाइट आउटफिट कैरी किया था. व्हाइट सूटेड-बूटेड लुक में रणवीर सिंह हैंडसम लगे. अपने इस स्टाइलिश लुक को रणवीर ने ब्लैक सनग्लासेज ब्लैक शूज से कम्प्लीट किया. उन्होंने बालों को पीछे करके पोनीटेल बनाई हुई थी.
दीपिका पादुकोण ने ब्लैक वेलवेट ऑफशोल्डर गाउन कैरी करना चुना. इसके साथ उन्होंने बालों में क्रिम्पिंग की हुई थी और डायमंड जूलरी से लुक को कम्प्लीट किया था. हाई हील्स कैरी की थीं. 83 की स्क्रीनिंग पर कपिल देव अपनी पत्नी रोमी भाटिया संग पहुंचे. ब्लू कलर के सूट में कपिल देव काफी हैंडसम दिखाई दे रहे थे. वहीं, रोमी भाटिया ने हल्के ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी. इवेंट में रोमी भाटिया और कपिल देव की जोड़ी काफी स्टाइलिश लगी.
83 की Screening पर इन बड़े सितारों ने पहुंच कर बढ़ाई इवेंट की शान, देखें PHOTOS
83 सिनेमाघरों में 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है. ये फिल्म फैंस के लिए परफेक्ट क्रिसमस गिफ्ट है. 83 को बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा' और 'स्पाइडरमैन' से जबरदस्त टक्कर मिलने वाली है. कबीर खान के निर्देशन में बनी 83 को क्रिटिक्स ने शानदार रिस्पॉन्स दिया है. इतिहास एक बार फिर खुद को दोहराने जा रहा है. 83 के जरिए क्रिकेट फैन्स फिर से 1983 के वर्ल्ड कप की यादों को जी सकेंगे. फिल्म में रणवीर सिंह ने पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाई है और दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी के किरदार में हैं.