इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 83 का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म सिनेमाघरों में 24 दिसबंर को रिलीज की जायेगी. फिल्म की कहानी 1983 में टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत पर आधारित है. महान क्रिकेकट और कैप्टन कपिल देव के नेतृत्व में 1983 में इंडियन क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.
रणवीर सिंह शेयर किया टीजर
साल खत्म होने से पहले 83 का टीजर रिलीज कर रणवीर सिंह ने उनके फैंस को बड़ा तोहफा दिया. कपिल देव की लाइफ पर बनी रही फिल्म में हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलगू और मलयालम भाषा में रिलीज की जायेगी. रणवीर सिंह फिल्म में कपिल देव के रोल में दिखाई देने वाले हैं. वहीं दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी की भूमिका अदा करेंगी.
बिग बॉस 15 में एंट्री लेंगी Urfi Javed? कहा- मैं अंदर गई, तो सब बाहर आ जाएंगे
30 नवंबर को रिलीज होगा ट्रेलर
चंद सेकेंड का टीजर देखने के बाद क्रिकेट फैंस की धड़कने बढ़ सकती हैं. 1983 में वो कैसा माहौल रहा होगा, जब टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हरा कर वर्ल्ड कपल की ट्रॉफी अपने नाम की थी. टीजर में बस उस दौर की हल्की सी झलक है, जिसे देखने के बाद ट्रेलर देखने का इंतजार मुश्किल हो रहा है. फैंस का इंतजार खत्म करते हुए रणवीर सिंह ट्रेलर की तारीख भी बता दी है. एक्टर की नई फिल्म का ट्रेलर 30 नवंबर को रिलीज किया जायेगा.
Film Wrap: कटरीना कैफ के लिए राजस्थान से मंगाई गई खास मेहंदी, निया शर्मा हुईं ट्रोल
टीजर की झलक देखने के बाद ऐतिहासिक जीत की यादें ताजा हो गईं हैं. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा फिल्म में ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, एमी विर्क और पंकज त्रिपाठी जैसे बड़े स्टार्स भी मौजूद हैं. रिलीज से पहले ही फिल्म खूब सुर्खियां बटोरी है. इससे पहले फिल्म में रणवीर और दीपिका का लुक भी काफी चर्चा में रहा था. जिसमें रणवीर सिंह हुबहु कपिल देव की तरह नजर आ रहे थे.