scorecardresearch
 

अक्टूबर में शुरू होगी 'बैजू बावरा' की शूटिंग, रणवीर-आलिया दिखेंगे साथ

आल‍िया और रणवीर दोनों ही स्टार्स संजय लीला भंसाली के साथ काम कर चुके हैं. जहां एक ओर रणवीर सिंह ने राम लीला, पद्मावत और बाजीराव मस्तानी में डायरेक्टर के साथ काम किया है, वहीं दूसरी ओर आल‍िया डायरेक्टर की फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी में नजर आने वाली हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह-आल‍िया भट्ट
रणवीर सिंह-आल‍िया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बैजू बावरा में साथ होंंगे रणवीर-आल‍िया
  • संजय लीला भंसाली की है फिल्म
  • संजय संग काम कर चुके रणवीर-आल‍िया

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म बैजू बावरा की कास्ट‍िंग को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है. कास्ट फाइनलाइज होने के बाद अब इसकी शूट‍िंग की खबरें भी सामने आ गई है. खबर है कि रणवीर सिंह और आल‍िया भट्ट अक्टूबर में फिल्म की शूट‍िंग शुरू कर सकते हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट्स हैं कि संजय दोनों स्टार्स के साथ अक्टूबर में गोरेगांव स्थ‍ित फ‍िल्म सिटी में फिल्म पर काम शुरू कर सकते हैं. इसके लिए फिल्म सिटी में काफी आलीशान सेट का निर्माण कार्य भी जारी है. रणवीर और आल‍िया अपने पहले के प्रोजेक्ट्स से बिल्कुल अलग लुक्स और किरदारों में नजर आएंगे.  

'मुंबई में तलाशने गई काम, कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर बनाया गया पोर्न वीडियो' मिस इंडिया यूनिवर्स का आरोप

करण जौहर की फिल्म पर चल रहा है काम 

रणवीर और आल‍िया सबसे पहले जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में साथ दिखे थे. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बेहद पसंद की गई थी. इसके बाद अभी वे दोनों करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूट‍िंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म के शूट ओवर होने के बाद बैजू बावरा पर काम चालू हो जाएगा. 

Advertisement

दीपिका पादुकोण की नई हॉलीवुड फिल्म, एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन भी करेंगी

संजय संग काम कर चुके हैं रणवीर-आल‍िया 

बता दें आल‍िया और रणवीर दोनों ही स्टार्स संजय लीला भंसाली के साथ काम कर चुके हैं. जहां एक ओर रणवीर सिंह ने राम लीला, पद्मावत और बाजीराव मस्तानी में डायरेक्टर के साथ काम किया है, वहीं दूसरी ओर आल‍िया डायरेक्टर की फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी में नजर आने वाली हैं. संजय की मैग्नम ओपस फिल्मों में दोनों स्टार्स का एक बार फिर नजर आना फैंस के लिए एक्साइट‍िंग न्यूज है. 


 

Advertisement
Advertisement