रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण को सपोर्ट करने में कभी कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. इन दिनों दीपिका पादुकोण अपनी नई फिल्म 'गहराइयां' का प्रमोशन करने में लगी हुई हैं. ऐसे में अब रणवीर सिंह पर भी 'गहराइयां' फीवर चढ़ गया है. रणवीर ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह दीपिका पादुकोण संग नजर आ रहे हैं.
रणवीर-दीपिका कार में 'बेकाबू'
बुधवार को दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' का नया गाना रिलीज हुआ है. इस गाने का नाम है बेकाबू. गाने में सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण रोमांस करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका के साथ मजेदार वीडियो बनाया है. इस वीडियो में रणवीर और दीपिका अपनी कार में मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
Gehraiyaan में इंटीमेट सीन्स के लिए Deepika Padukone ने ली थी पति Ranveer Singh की परमिशन?
दोनों ने जमकर किया डांस
रणवीर सिंह के इस वीडियो में वह और दीपिका कार से ट्रेवल कर रहे हैं. कार में 'गहराइयां' का गाना बेकाबू चल रहा है. दोनों इस गाने को खूब एन्जॉय कर रहे हैं और साथ में गा भी रहे हैं. कार की विंडो को खोल दोनों हवा का मजा ले रहे हैं और नाच रहे हैं. यह वीडियो बेहद मजेदार है और सोशल मीडिया पर छा गया है.
दीपिका के सबसे बड़े चीयरलीडर हैं रणवीर
दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह के सपोर्ट के लिए उन्हें शुक्रिया भी कहा. दीपिका ने वीडियो पर कमेंट किया- 'मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर! लव यू!' आयुष्मान खुराना ने कमेंट कर लिखा- 'क्या गाना है.' इसके अलावा कई फैंस दीपिका और रणवीर को परफेक्ट और क्यूट बता रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया- नजर ना लगे.
#Chotideepika: Deepika Padukone की फैन है ये लड़की, Ranveer Singh बोले- लीला जैसी कोई नहीं
जल्द रिलीज हो रही गहराइयां
फिल्म 'गहराइयां', 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा ने काम किया है. यह फिल्म मॉडर्न रिश्ते और उनकी उलझनों के बारे में है. फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर शकुन बत्रा ने किया है.