बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह को पर्दे पर देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता है. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के बाद से दर्शकों को एक्टर की नई फिल्म का इंतजार है. इस इंतजार को खत्म करते हुए रणवीर सिंह ने अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है. इससे जुड़ी डिटेल्स आपका दिल खुश करने वाली हैं.
शानदार है नई फिल्म की स्टार कास्ट
इस फिल्म की शानदार कास्ट में संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे बढ़िया कलाकार शामिल हैं. नई फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज द्वारा किया जाएगा. वहीं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य धर इसके डायरेक्टर हैं. ब्लॉकबस्टर फिल्म 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद ये आदित्य की दूसरी बड़ी फीचर फिल्म होगी.
आदित्य धर ने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के साथ 350 करोड़ की कमाई करने वाले पहले डेब्यू डायरेक्टर के रूप में इतिहास रच दिया था. वहीं सुपरहिट रोमांटिक कॉमेडी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में अपनी शानदार एक्टिंग के बाद ये रणवीर सिंह की अगली बड़ी फिल्म है. ऐसे में अपनी पीढ़ी के बेहतरीन एक्टर्स में से एक, रणवीर से उम्मीद की जा रही है कि वो आदित्य धर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में अपना बेस्ट देंगे. कुछ हफ्ते पहले इंडस्ट्री में इस डायरेक्टर-एक्टर जोड़ी को लेकर चर्चा शुरू हुई थी, जिससे सभी एक्साइटेंड हो गए थे.
धमाकेदार होगी नई फिल्म?
इस फिल्म में संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे बेहतरीन एक्टर्स हैं, जिन्हें इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के लिए जाना और सराहा जाता है. जाहिर है कि सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार ड्रामा और केमिस्ट्री फिल्म में देखने को मिलने वाला है. कहा जाता है कि आदित्य धर इस फिल्म के लिए अपने असाधारण नजरिए और इसकी जबरदस्त कहानी के दम पर ही इतनी बड़ी स्टार कास्ट को एक साथ लाने में कामयाब हुए हैं. हालांकि अभी फिल्म के नाम का ऐलान नहीं किया गया है.
फिल्म की स्टार कास्ट संग अपनी फोटो को शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा, 'ये मेरे फैंस के लिए, जिन्होंने मेरे साथ धैर्य बनाया हुआ है और जो ऐसे मोड़ का इंतजार कर रहे थे. मैं आप सभी से प्यार करता हूं और मैं आपसे वादा करता हूं कि इस बार ऐसा सिनेमाई एक्सपीरिएंस करवाऊंगा जैसा आपने पहले कभी नहीं किया है. आपकी दुआओं के साथ हम इस महान और बड़े फिल्मी सफर पर जा रहे हैं. इस बार ये पर्सनल है.'
इस नई फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियो की ज्योति देशपांडे और लोकेश धर और आदित्य धर ने अपने बैनर बी62 स्टूडियो के तहत किया है. फिल्म की शूटिंग अब आधिकारिक रूप से शुरू हो चुकी है. देखना होगा कि रणवीर और बाकी सितारे इसमें क्या कमाल करते हैं.