scorecardresearch
 

रणवीर सिंह के एड पर भड़के सुशांत के फैन्स, ट्विटर पर जमकर सुनाई खरी-खरी

अब सुशांत के फैन्स का आरोप है कि सुशांत इकलौते अभिनेता थे जिनकी विज्ञान को लेकर इतनी ज्यादा रुचि और रुझान था. एक यूजर ने लिखा- मित्रमंडल में एलियन्स की फीलिंग मैच करनी है. इन वाक्यों से तुम्हारा क्या मतलब है?

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स ने रणवीर सिंह के नए एड को ट्रोल कर दिया. रणवीर का ये एड बिंगो मैड एंगल्स के लिए था जिस पर आरोप लगा है कि इसमें सुशांत का मजाक बनाने की कोशिश की गई है. एड में रणवीर सिंह से उनके रिश्तेदार बार-बार उनके फ्यूचर प्लान्स को लेकर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

मैड एंगल्स खाने के बाद रणवीर बहुत सारी भारी-भरकम साइंटिफिक टर्म्स बोल कर अपने रिश्तेदारों के होश उड़ा देते हैं. अब सुशांत के फैन्स का आरोप है कि सुशांत इकलौते अभिनेता थे जिनकी विज्ञान को लेकर इतनी ज्यादा रुचि और रुझान था. एक यूजर ने लिखा- मित्रमंडल में एलियन्स की फीलिंग मैच करनी है. इन वाक्यों से तुम्हारा क्या मतलब है?

आजतक LIVE TV

एक अन्य यूजर ने लिखा, "मिस्टर कार्टून रणवीर सिंह के साथ इस एड को नीचे गिराओ. ये सीधे तौर पर हमारे सुशांत को निशाना बनाने के लिए है." लोगों ने ये एड नहीं हटाने पर अंजाम भुगतने की बात कही है. एक यूजर ने लिखा, "देखो किस तरह रणवीर सिंह और बिंगो मिलकर हमारे सुशांत सिंह राजपूत का मजाक बना रहे हैं."

ट्रोलिंग के बाद हटाया लाइक - डिस्लाइक 

Advertisement

इस तरह के तमाम ट्वीट बिंगो और रणवीर सिंह को निशाना बनाते हुए किए गए हैं जिसके बाद अब बिंगो ने इस एड से डिसलाइक बटन हटा दिया है. यूट्यूब पर इस वीडियो को बिंगो के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया गया था लेकिन महज डेढ़ लाख व्यूज के बाद कंपनी ने डिसलाइक बटन को डिसेबल कर दिया है.

ट्रोलिंग के बाद बिंगो ने दी सफाई 

कंपनी के स्पोकपर्सन ने कहा कि बिंगो का लेटेस्ट एड अक्टूबर 2019 से पहले शूट हुआ था. इस 2020 में जारी किया गया है क्योंकि लॉन्च में बिंगो के नए प्रोडक्ट को लॉन्च होने में देरी हुई. इस देरी की वजह कोविड 19 है. पूरे एड का सुशांत सिंह के दुखद निधन से कोई लेना देना नहीं है. 

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement