रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आज के समय में टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं. वह फिल्म इंडस्ट्री के बेताज-बादशाद बन गए हैं. एक्टर आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इनके फिल्मी सफर पर नजर डालें, तो साल 2010 में रणवीर सिंह ने फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से डेब्यू किया था. इस फिल्म से मनीष शर्मा ने भी बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. फिल्म में रणवीर सिंह ने एक छोटे शहर के लड़के की भूमिका निभाई थी. 'बिट्टु शर्मा' फिल्म में एक सक्सेसफुल वेडिंग प्लानर बनकर फैन्स के बीच पॉपुलर हो गए थे. बस फिर क्या था, इन्होंने धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपना पैर जमाना शुरू किया. पहली फिल्म के लिए डेब्यू अवॉर्ड जीते और उसके बाद रणवीर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
दिलचस्प है फिल्मी सफर
कुछ ही सालों में रणवीर सिंह ने एक्टिंग में लोहा मनवाया और दुनिया को दिखाया कि वह सभी का मनोरंजन जोरदार तरीके से करने के लिए आए हैं. हालांकि, रणवीर ने पहले सोचा था कि वह अपने रोल्स के साथ कुछ खास एक्स्पेरिमेंट नहीं करेंगे, लेकिन देखिए सक्सेसफुल हो गए. साल 2013 में रणवीर सिंह ने 'लूटेरा' फिल्म में एक छोटे से चोर की भूमिका निभाई थी. इसी साल वह संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीलाः रामलीला' में भी नजर आए थे. यह लेडीलव दीपिका पादुकोण संग रणवीर सिंह की पहली फिल्म थी.
संजय लीला भंसाली संग रणवीर सिंह इस फिल्म से मोस्ट लव्ड और देश के टॉप एक्टर्स में शुमार हो गए. बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म हिट हुई. इसके बाद संजय लीला भंसाली संग रणवीर सिंह की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' आई. ये दोनों फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर टॉप लिस्ट में शुमार हुईं. इसके बाद रणवीर सिंह नजर आए मसाला मूवी स्पेस में. रोहित शेट्टी संग फिल्म 'सिंबा' में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई. थोड़ा सीरियस रोल करके भी रणवीर सिंह ने खुद को साबित कर दिया. 'गली ब्वॉय' में रणवीर सिंह ने फिर एक अलग रोल निभाया. किरदार की खाल तक घुसे और प्लेबैक सिंगिंग डेब्यू कर खुद को फिर साबित किया. आखिरी फिल्म रणवीर सिंह की 83 और 'जयेशभाई जोरदार' थी, जिसमें वह क्रिकेटर बनकर और गुजराती पति बनकर बड़े पर्दे पर उतरे. निभाए किरदारों से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत बैठे.
रणवीर सिंह ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा था, तो पहली फिल्म का पहला शॉट, पहला ट्वीट, पहली इंस्टाग्राम पोस्ट... क्या इनमें से आपको कुछ याद है. अगर नहीं तो हम बता देते हैं. रणवीर सिंह ने एक पोस्ट में अपने उस पहले फिल्म शॉट के बारे में बताया था जो साल 2010 में उन्होंने 'बैंड बाजा बारात' में निभाया था. इसका जिक्र उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैन्स संग किया था. फोटो में रणवीर सिंह लाल रंग का कोट पहने किसी को कुछ समझाते नजर आ रहे हैं.
साल 2013 में रणवीर सिंह ने ट्विटर पर अपनी हाजिरी दर्ज की थी. 25 मार्च को एक्टर ने 'हेलो चेक' कर पहला ट्वीट किया था.
Hello check
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) March 25, 2013
इसके बाद वह इंस्टाग्राम की दुनिया में आए. साल 2014 में इंडस्ट्री में अपने चार साल पूरे होने की खुशी में एक्टर ने वीडियो शेयर कर फैन्स को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया कहा था.
लेडीलव दीपिका पादुकोण संग रणवीर सिंह ने फिल्म 'रामलीला' में काम किया था. फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी और MAMI फिल्म फेस्टिवल में दीपिका ने बताया था कि 'नगाड़ा संग ढोल' उनका रणवीर सिंह के साथ पहला शॉट था.
रणवीर सिंह ने 'बाजीराव मस्तानी' फिल्म से दर्शकों को बता दिया था कि वह एक रोल के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. किरदार 'पेशवा' के लिए एक्टर बॉल्ड (गंजे) हुए थे. साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म में रणवीर सिंह ने साबित कर दिया था कि उनके जैसा भी इंडस्ट्री में आजतक कोई नहीं आया है.
वैसे तो रणवीर सिंह ने फिल्म 'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' में रैपिंग कर फैन्स को बता दिया था कि सिंगिंग भी उनकी कमाल की है, लेकिन जब 'गली ब्वॉय' में उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग की और एल्बम के ज्यादातक गाने उन्होंने गाए, तो साबित हो गया कि रणवीर सिंह लाखों में एक आर्टिस्ट हैं.