रणवीर सिंह की गिनती बॉलीवुड के सबसे कूल एक्टर्स में की जाती है. उनकी प्रेजेंस में माहौल खुशनुमा और लाइट ही रहता है. लेकिन कंट्रोवर्सियल क्रिटिक कमाल राशिद खान ऐसे शख्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड के इस कूल हीरो का पारा हाई कर दिया है. तभी तो रणवीर ने ट्विटर पर केआरके को ब्लॉक कर दिया है.
केआरके ने रणवीर पर ली चुटकी
रणवीर के ब्लॉक करने के जानकारी खुद केआरके ने ट्वीट कर दी है. केआरके ने लिखा- मैंने 83 को बर्बाद किया और रणवीर सिंह ने ये सच बर्दाश्त किया. फिर मैंने जयेशभाई जोरदार को बर्बाद किया और रणवीर ने मुझे ब्लॉक कर दिया. क्योंकि वो इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे. मैं अर्जुन कपूर की काफी इज्जत करता हूं ये साहस दिखाने के लिए कि उन्होंने मुझे अब तक ब्लॉक नहीं किया. अर्जुन कपूर इस सच को कुबूल रहे हैं.
I destroyed #83 and #RanveerSingh did tolerate the truth. Then I destroyed #jayeshbhai and he blocked me. Because he is not able tolerate this SADMA. And I really respect @arjunk26 for the courage that he hasn’t blocked me till now and he is accepting to hear the truth.
— KRK (@kamaalrkhan) May 20, 2022
केआरके ने दी ये नसीहत
दूसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा- भाई अपनी पत्नी से कुछ सीखो. उसने अभी तक मुझे ब्लॉक नहीं किया. केआरके ने जयेशभाई जोरदार फिल्म का रिव्यू करने से पहले कहा था कि वो इतना मेंटली डिस्टर्ब हो गए हैं कि उनमें इस फिल्म का रिव्यू रिकॉर्ड करने की एनर्जी नहीं बची है. रणवीर की फिल्म को केआरके ने फ्लॉप बताया था.
बॉक्स ऑफिस पर पिटी फिल्म
वैसे केआरके के निगेटिव रिव्यू से आहत होकर भले ही रणवीर ने उन्हें ब्लॉक कर दिया हो. लेकिन रणवीर की ये फिल्म सच में फ्लॉप साबित हुई है. मूवी को दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं. क्रिटिक्स ने भी जयेशभाई जोरदार को निराशाजनक मूवी बताया है. फिल्म ने 7 दिन में 17.84 करोड़ का कलेक्शन किया है. रणवीर की जयेशभाई जोरदार का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हाल होगा, किसी ने सोचा नहीं था. रणवीर की पिछली रिलीज 83 भी एवरेज रही थी.
खैर, केआरके के इस ट्वीट पर रणवीर का कोई रिएक्शन नहीं आया है.