1983 वर्ल्ड कप में भारत के ऐतिहासिक जीत पर फिल्म बनना कोई मामूली बात नहीं. फिर उसकी कास्ट का हिस्सा बनना किसी को भी प्राइड फील करवाएगा. रणवीर सिंह भी कबीर खान की फिल्म 83 का हिस्सा बनकर जितना प्राउड फील करते हैं, उतना ही वे इमोशनल भी हैं. तभी तो 83 के प्रमोशनल इवेंट में रणवीर सिंह फिल्म का जिक्र करते हुए रो पड़े.
83 का हिस्सा बनने पर भावुक हुए रणवीर सिंह
इंडिया टुडे के कंसलटिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई के स्पेशल शो स्टार्स ऑफ 83 में रणवीर सिंह भावुक हुए. उनके साथ 83 वर्ल्ड कप की जीत का हिस्सा रही ओरिजनल टीम की आंखें भी नम हो गई थी. शो में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्कर, सैयद किरमानी, के श्रीकांत, कीर्ति आजाद. संदीप पाटिल जैसे लेजेंड्स मौजूद दिखे.
फिल्म के बारे में बात करते हुए रणवीर सिंह ने कहा- हम सभी के लिए इस प्रोसेस का हिस्सा बनना सबसे अद्भुत चीज थी. जैसा कि कबीर खान ने कहा इस रूम में आज मेरे पास कोई शब्द नहीं है. बात करते हुए रणवीर सिंह का गला भर आता है. एक्टर के साथ साथ कपिल देव, सैयद किरमानी, कीर्ति आदाज की आंखों में भी आंसू होते हैं.
इंडियन आइडल 12 फेम Sayli Kamble ने BF संग की सगाई, प्यार में डूबा दिखा कपल
शो में ताहिर भसीन (जिन्होंने 83 में सुनील गावस्कर का रोल प्ले किया है) ने सुनील गावस्कर की तुलना टाइगर से की. वे कहते हैं- मैंने उनके सारे वीडियो देखे जो भी यूट्यूब पर मौजूद हैं. बतौर एक्टर मैंने इन्हें स्लो मोशन में देखा क्योंकि मैं इन्हें देख कुछ ढूंढने की कोशिश कर रहा था कि ये इंसान किस जानवर की तरह है. 6 महीने तक सुनील गावस्कर को देखने के बाद मैंने पाया कि वो टाइगर की तरह चलते हैं.
रणवीर सिंह की मचअवेटेड फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इसका निर्देशन कबीर खान ने किया है. रणवीर के अलावा दीपिका पादुकोण भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं. वे कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का रोल प्ले कर रही हैं. रिलीज से पहले 83 के रिव्यू आउट हो गए हैं. 83 को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. रणवीर सिंह की एक्टिंग और कबीर खान के निर्देशन ने सभी को क्लीन बोल्ड कर दिया है.