scorecardresearch
 

कौन है 'जयेशभाई जोरदार' की ऑनस्क्रीन वाइफ Shalini Pandey? घर से भागकर एक्टिंग में बनाया करियर

मंगलवार को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर शाल‍िनी ने बॉलीवुड में अपने सफर पर बातचीत की. सबसे पहले रणवीर सिंह ने इवेंट में शाल‍िनी के बॉलीवुड तक पहुंचने का हिंट देते हुए कहा- 'ये एक्ट‍िंग करने के लिए घर से भागी है और आज आप सभी के सामने खड़ी है.'

Advertisement
X
रणवीर सिंह-शाल‍िनी पांडे (जयेशभाई जोरदार)
रणवीर सिंह-शाल‍िनी पांडे (जयेशभाई जोरदार)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जयेशभाई जोरदार में एक्ट्रेस शाल‍िनी पांडे
  • घर से भागकर एक्ट‍िंग में बनाया कर‍ियर
  • विजय देवरकोंडा संग कर चुकी हैं काम

आख‍िर जयेशभाई जोरदार की जोरदार एंट्री हो ही गई है. रणवीर सिंह और शाल‍िनी पांडे स्टारर 'जयेशभाई जोरदार' फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लड़का और लड़की में भेदभाव के मुद्दे पर बनी इस फ‍िल्म में रणवीर के अपोज‍िट नया चेहरा नजर आ रहा है. यह एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्क‍ि विजय देवरकोंडा की सुपरह‍िट मूवी 'अर्जुन रेड्डी' फेम शाल‍िनी पांडे हैं. 

Advertisement

मंगलवार को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर शाल‍िनी ने बॉलीवुड में अपने सफर पर बातचीत की. सबसे पहले रणवीर सिंह ने इवेंट में शाल‍िनी के बॉलीवुड तक पहुंचने का हिंट देते हुए कहा- 'ये एक्ट‍िंग करने के लिए घर से भागी है और आज आप सभी के सामने खड़ी है. शाल‍िनी प्लीज हमें अपनी जर्नी के बारे में बताओ.'

गुडन्यूज! Shah Rukh Khan को मिली राजकुमार हिरानी की 'Dunki', बोले- राजू के लिए गधा, बंदर कुछ भी बन सकता हूं

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shalini Pandey (@shalzp)

 

अब शाल‍िनी के पेरेंट्स का क्या है कहना 

इस पर शाल‍िनी ने बताया- 'मेरे पापा चाहते थे क‍ि मैं इंजीन‍ियर‍िंग करूं. लेक‍िन मैंने उन्हें समझाने की कोश‍िश की क‍ि इंजीन‍ियर‍िंग में मेरा इंटरेस्ट नहीं है. मेरे पापा मेरी एक्ट‍िंग की बात पर कभी राजी नहीं होते. मैंने उन्हें चार साल तक समझाने की कोश‍िश की. जब मैं उन्हें मना नहीं पाई तो मैंने घर से भागने का प्लान क‍िया. आज ये जोक लगता है पर उस समय यह बहुत मुश्क‍िल था. और मैं भाग गई.'

Advertisement

आगे शाल‍िनी ने कहा- 'शुक्र है, मेरे पेरेंट्स को आज मुझपर गर्व है, यश राज की वजह से, क्योंक‍ि अब उन्हें लगता है क‍ि मैं वाकई कुछ क्रेड‍िबल काम कर रही हूं. क्योंक‍ि हम सब, मेरे पेरेंट्स यश राज की फ‍िल्में देखते हुए बड़े हुए हैं.' 

कौन हैं भोजपुरी की फेमस सिंगर श‍िल्पी राज? जिनका MMS वीडियो हुआ लीक

रणवीर-शाल‍िनी के अलावा ये दिग्गज स्टार्स भी 

जयेशभाई जोरदार फिल्म की कहानी पर बात करें तो यह लिंग भेदभाव को लाइट अंदाज में बताती ड्रामा है. दिव्यांक ठक्कर के निर्देशन में बनी जयेशभाई जोरदार में रणवीर और शाल‍िनी ने पत‍ि-पत्नी का रोल निभाया है. बोमन ईरानी और रत्ना पाठक, रणवीर के प‍िता के रोल में हैं. 


 

Advertisement
Advertisement