scorecardresearch
 

Ranveer Singh emotional video: अवॉर्ड लेते हुए छलके रणवीर सिंह के आंसू, पेरेंट्स को बताया 'भगवान', दीपिका पादुकोण को कहा 'लक्ष्मी'

रणवीर सिंह ने 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2022 फंक्शन का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्हें हाथ में ब्लैक लेडी पकड़े हुए देखा जा सकता है. किसी भी एक्टर के लिये एक बड़ी अचीवमेंट होती है. रणवीर सिंह के लिये ये लम्हा बेहद बड़ा था. अवॉर्ड लेते हुए रणवीर इतने इमोशनल हो गये कि उनकी आंखों से आंसू आ गए.

Advertisement
X
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण

67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2022 (67th Filmfare Awards) का ऐलान हो चुका है. इस साल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को मिला है. रणवीर को ये अवॉर्ड  ’83’ में कपिल देव का बेहतरीन किरदार निभाने के लिए मिला है. किसी भी एक्टर के लिये फिल्मफेयर जीतना एक बड़ी अचीवमेंट है. रणवीर के लिये भी ये भावुक कर देने वाला पल रहा. शायद इसलिये स्टेज पर अवॉर्ड लेते समय वो अपने इमोशन्स को कंट्रोल नहीं कर पाये और उनके आंसू छलक पड़े. 

Advertisement

रणवीर के निकले आंसू
बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक एक्टर्स में एक रणवीर सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो फिल्मफेयर अवॉर्ड शो का है. वीडियो में करण बेस्ट एक्टर के नाम का ऐलान करते दिखे. इसके बाद रणवीर सिंह स्टेज की ओर बढ़ते हैं और स्पीच देना शुरू करते हैं. 

रणवीर कहते हैं, मेरी लाइफ में जो भी होता है. मैंने उसकी कभी उम्मीद नहीं की थी. मुझे यकीन होता है कि मैं ये कर रहा हूं और आपके सामने खड़ा हूं. रणवीर कहते हैं कि विश्वास करना मुश्किल है कि मैं एक्टर बन गया हूं. वाकई ये चमत्कार है. रणवीर इतना कहते हुए रोने लगते हैं. एक्टर का ये वीडियो उनके फैंस को काफी इमोशनल करने वाला है. 

हाथों में ब्लैक लेडी लिये हुए रणवीर कहते हैं कि सबसे बड़ा धन्यवाद मैं अपनी ऑडियंस का करना चाहूंगा. शुक्रिया मेरी जर्नी का हिस्सा बनने के लिये. मैं आज जो कुछ भी हूं अपने पेरेंट्स की वजह हूं. अपनी दीदी की वजह से हूं. वो मेरे लिये भगवान हैं. मैं जो कुछ भी करता हूं अपने भगवान के लिये करता हूं. मेरे घर में लक्ष्मी है. यही मेरी सक्सेस का सीक्रेट है. इसके बाद रणवीर सिंह दीपिका का हाथ पकड़कर उन्हें स्टेज पर ले आते हैंय. एक्टर कहते हैं कि रणवीर सिंह Powered By दीपिका पादुकोण. सच में कपल के बीच इतना खास कनेक्शन देख कर फैंस का दिल गदगद हो गया. 

Advertisement

नहीं देखा था रणवीर का ये अंदाज 
रणवीर सिंह जब भी पैपराजी के सामने आये हैं, उन्हें हमेशा ही हंसते-मुस्कुराते हुए देखा गया है. ऐसा पहली बार है जब स्टेज पर कुछ बोलते हुए वो इमोशनल हो गये. रणवीर सिंह का इमोशनल साइड हर किसी के लिये नया है, जिसे देख कर उनके फैंस भी थोड़े भावुक हो सकते हैं. हांलाकि, ये रणवीर के खुशी के आंसू थे. ऐसा होता है. जब सालों बाद आपकी मेहनत सफल हो जाये, तो ऐसे आंसू आना लाजमी है. 

ये तो बस शुरुआत है. अभी तो रणवीर सिंह जिस हिसाब से मेहनत कर रहे हैं वो बहुत आगे जाने वाले हैं. 


 

Advertisement
Advertisement