एक्टर रणवीर सिंह लोगों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. हाल ही में उन्होंने अपनी मां अंजू भवनानी के जन्मदिन पर भी कुछ ऐसा ही किया. रेस्तरां के अंदर बर्थडे पार्टी सेलिब्रेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रणवीर अपनी मां के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. उनका सह वीडियो देख आप भी मुस्कुरा देंगे.
वीडियो में रणवीर सिंह अपनी डेनिम शर्ट उतारकर जमकर डांस कर रहे हैं. उनके साथ उनकी मां भी दिल चोरी साडा हो गया गाने पर डांस करती नजर आईं. वीडियो में दोनों मां-बेटे का यह तालमेल देख लोग उन्हें एनकरेज करते सुने जा सकते हैं. रणवीर ने डांस स्टेप्स के अलावा कई मजेदार मूव्स भी दिखाए. रणवीर ने मां के जन्मदिन पर और भी डांस परफॉर्मेंस दिए. वे दीपिका को डांस के लिए बुलाते नजर आए.
बता दें रणवीर की मां अंजू ने 22 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस खास ओकेजन में रणवीर और दीपिका पादुकोण के पेरेंट्स एक साथ रेस्टोरेंट Bastian के बाहर नजर आए. रणवीर की मां अंजू भवनानी ग्रीन आउटफिट में नजर आईं. उन्होंने अपने कपड़ों से मैच करता पोटलीनुमा स्टाइलिश क्लच भी लिया था.
टॉम क्रूज ने आशा भोसले के रेस्तरां में खाया चिकन टिक्का, सिंगर ने जताई खुशी
Ranveer Singh dancing 🕺 with mother to celebrate 🎉 her birthday 🎂 #ranveersingh #motherson #muvyz #muvyz082321 pic.twitter.com/OK6UpaFovR
— MuVyz.Com (@MuVyz) August 23, 2021
रणवीर-दीपिका का स्टाइलिश लुक
रणवीर ने भी इस खास ओकेजन के लिए अपने फैशन में कोई एक्सपेरिमेंट नहीं किया. वे व्हाइट टी-शर्ट के ऊपर डेनिम जैकेट और ब्लैक जींस में नजर आए. वहीं दीपिका पादुकोण अपनी सास के जन्मदिन पर एकदम अलग लुक में नजर आईं. उन्होंने रेड टॉप के साथ लैदर पैंट्स पहने थे.
'अक्षय कुमार संग काम मत करो', यूजर की सलाह पर आया कियारा आडवाणी का रिएक्शन
रणवीर की अपकमिंग फिल्में
रणवीर और दीपिका जल्द ही फिल्म 83 में साथ नजर आने वाले हैं. कबीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस साल रिलीज होगी. इसके अलावा रणवीर जयेशभाई जोरदार, सर्कस, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले हैं. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में वे आलिया के साथ काम कर रहे हैं जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है.