scorecardresearch
 

शाहरुख खान के पड़ोसी बनेंगे Ranveer Singh, मुंबई में खरीदा 119 करोड़ का लग्जरी अपार्टमेंट

रणवीर सिंह औऱ दीपिका पादुकोण जल्द ही अपने नए आशियाने में शिफ्ट होंगे. खबर है कि रणवीर ने नया क्वाड्राप्लेक्स खरीदा है. ये नया घर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और सलमान खान के नजदीक है. इस घर से अरेबियन समुद्र का परफेक्ट नजारा देखने को मिलता है.

Advertisement
X
Ranveer singh
Ranveer singh

बॉलीवुड के पॉपुलर और पावर कपल कहे जा जाने वाले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अब जल्द ही शाहरुख खान और सलमान खान के पड़ोसी बनने जा रहे हैं. रणवीर सिंह ने सागर रेशम रेजडेंशियल टावर में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है. इस घर के जरिए उन्हें बैंडस्टेंड से अरेबियन सी का सुंदर नजारा देखने को मिलेगा. रणवीर-दीपिका का ये नया घर कैसा होगा, कितने में खरीदा है, इसकी जानकारी हम आपको देंगे.

Advertisement

रणवीर-दीपिका का नया आशियाना
रणवीर सिंह ने एक नया घर खरीदा है. हालांकि अभी ये अपार्टमेंट अंडर कंस्ट्रक्शन ही है. उन्होंने जिस अपार्टमेंट की डील की है वहां से समुद्र का बेहद खूबसूरत नजारा दिखता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने ये घर करीब 119 करोड़ रुपये में खरीदा है. यह उनके नए घर को देश के किसी और अपार्टमेंट के मुकाबले सबसे महंगे सौदों में से एक बनाता है.

खास बात ये है कि ये अपार्टमेंट शाहरुख खान के मन्नत और सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बीच में पड़ता है. बताया जा रहा है कि उनका अपार्टमेंट टावर की 16वीं, 17वीं, 18वीं और 19वीं मंजिल पर स्थित है. इसमें कुल 11,266 वर्ग फुट का कालीन एरिया है और 1,300 वर्ग फुट की खास छत है. खबर है कि रणवीर को इस घर के साथ 19 पार्किंग एरिया अलॉट हुए हैं. 

Advertisement

महंगी प्रॉपर्टी के मालिक रणवीर सिंह

बात करें प्रॉपर्टी के रेट्स की तो उस एरिया में प्रति वर्ग फुट का रेट 1 लाख रुपए है. रणवीर ने इस घर को ओह फाइव मीडिया वर्क्स एलएलपी के मीडियम से खरीदा है, जिसमें खुद रणवीर और उनके पापा डायरेक्टर हैं. रणवीर ने इस घर के लिए राजस्व विभाग को 7.13 करोड़ की स्टांप ड्यूटी भी पे की है.

एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में रणवीर फिल्म जयेशभाई जोरदार में नजर आए थे. साथ ही उनका बियर ग्रिल्स के साथ मैन वर्सेज वाइल्ड का एपिसोड भी हाल फिलहाल में ही स्ट्रीम हुआ है. एक्टर की अगली फिल्म रोहित शेट्टी की सर्कस होने वाली है. वहीं करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी जल्द ही रिलीज होगी. इस फिल्म का प्रमोशन उन्होंने कॉफी विद करण शो पर भी किया था.

 

Advertisement
Advertisement