scorecardresearch
 

बिना इंश्योरेंस 4 करोड़ की कार चला रहे रणवीर? सोशल मीडिया पर छ‍िड़ी बहस, जानें सच

रणवीर सिंह हाल ही में अपनी एस्टन मार्टिन कार में नजर आए थे. उनकी इस कार का फोटो शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने दावा किया कि इसका इंश्योरेंस एक्सपायर हो चुका है. इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर जनता में सेलेब्स के केयरलेस रवैये को लेकर बहस शुरू होने लगी. लेकिन अब इसका सच सामने आ गया है.

Advertisement
X

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह अपने लुक्स के इए तो खूब चर्चा में रहते हैं. लेकिन नजरों को हैरान करने वाले बेहतरीन आउटफिट्स के अलावा रणवीर का एक और कलेक्शन बहुत इम्प्रेसिव है, वो है उनकी लग्जरी कारों का कलेक्शन. ऑडी और मर्सिडीज से लेकर लैम्बर्गिनी, जैगुआर और लैंड रोवर जैसी करोड़ों की कारें भी रणवीर की पार्किंग में शोभा बढ़ा रही हैं. 

Advertisement

हाल ही में रणवीर जब मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए तो उनकी एक और लग्जरी कार ने लोगों का ध्यान खींचा. वो अपनी एक्वामरीन कलर की एस्टन मार्टिन ड्राइव करते नजर आए थे. जहां कैमरों के फ्लैश रणवीर के लुक और उनकी कार पर थे, वहीं इस कार को लेकर सोशल मीडिया पर एक नया विवाद भी सर उठाने लगा.

रणवीर की कार पर विवाद 

एक ट्विटर यूजर ने दावा किया कि रणवीर अपनी जो कार ड्राइव कर रहे थे उसका इंश्योरेंस एक्सपायर है. यानी 'सिम्बा' स्टार अपनी 3.9 करोड़ की ये कार बिना वैलिड इंश्योरेंस के चला रहे हैं. सोशल मीडिया पर रणवीर की कार और किसी ऐप पर चेक किए डिटेल्स के साथ, इस यूजर ने मुंबई पुलिस को भी टैग किया. यूजर ने ट्वीट में जो डिटेल्स शेयर कीं उनके हिसाब से रणवीर की एस्टन मार्टिन का इंश्योरेंस 2017 में खत्म हो चुका है. 

Advertisement

इतना ही नहीं, एक ट्वीट में इस यूजर ने ये भी दावा किया कि रणवीर की कार पर 11 हजार रुपये के चालान भी बाकी हैं. इस यूजर के ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जवाब देते हुए कहा कि मामला ट्रैफिक पुलिस को सौंप दिया गया है. इस ट्वीट के पर मुंबई पुलिस ने भी यूजर को जवाब दिया और लिखा, 'हमने ट्रैफिक ब्रांच को सूचना दे दी है.' 

ये है सच्चाई 

अब इस दावे का फैक्ट चेक सामने आया है. aajtak.in के पास रणवीर सिंह की इस कार के इंश्योरेंस की कॉपी है जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि यूजर का दावा गलत है. इंश्योरेंस की डिटेल्स के मुताबिक, रणवीर की कार का इंश्योरेस एकदम सही है और इतना ही नहीं, ये 1 जुलाई 2023 तक वैलिड भी है. यानी ट्विटर यूजर का ये दावा पूरी तरह गलत है कि रणवीर बिना इंश्योरेंस की कार चला रहे थे.

सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह अक्सर चर्चा में रहते हैं. कार पर उठ रहे इस विवाद से कुछ समय पहले वो अपने एक फोटोशूट को लेकर भी खूब विवाद में थे. उनकी फिल्मों की बात करें तो इस साल रिलीज हुई 'जयेशभाई जोरदार' थिएटर्स में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी और फ्लॉप रही थी. 

Advertisement

अब रणवीर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होनी है और क्रिसमस के मौके पर जनता को एंटरटेन करने आ रही है. फिल्म में रणवीर का डबल रोल है और रिपोर्ट्स कहती हैं कि फिल्म एक जोरदार कॉमेडी एंटरटेनर होने वाली है. 

 

Advertisement
Advertisement