scorecardresearch
 

ढेर सारे स्वीट डिश खाकर फूड कोमा में पहुंचे Ranveer Singh, कुछ ऐसा हुआ हाल

रणवीर सिंह ने न्यूयॉर्क ट्र‍िप में खूब एंजॉय किया है. उन्होंने विदेश से स्वीट डिश की कुछ फोटोज शेयर की हैं. एक्टर ने इन सभी लजीज डेजर्ट्स का लुत्फ उठाया. इतना कुछ खाने के बाद रणवीर ने अपना हाल दिखाया है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्यूयॉर्क में एंजॉय कर रहे हैं रणवीर सिंह
  • ट्र‍िप से शेयर की फोटोज

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह न्यूयॉर्क में क्वाल‍िटी टाइम ब‍िता रहे हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क में शॉप‍िंग की और टाको, हनी-बटर टोस्ट, मार्शमेलो, पेस्ट्री सह‍ित यहां के अन्य लजीज खाने का खूब स्वाद चखा. अब इतना कुछ खाने के बाद क्या हाल हुआ हो, ये भी अंदाजा लगा लें. घबराने की बात नहीं हैं, उनका क्या हाल हुआ, ये खुद रणवीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर बताया है. 

Advertisement

रणवीर ने लजीज खानों की कई फोटोज शेयर की हैं. पहली तस्वीर एक रेस्तरां के बाहर खड़े रणवीर की है, दूसरी तस्वीर में वे टाको खाते नजर आ रहे हैं. इसके बाद हनी-बटर टोस्ट, हाफ बेक्ड मार्शमेलो कूकी विद प्रेट्जल्स एंड कूकी क्रंब्स, सॉफ्ट चीजकेक, रास्पबेरी सॉर्बेट, पफ पेस्ट्री जैसे कई स्वीट डिशेज चखे. इतने सारे डेजर्ट्स की फोटोज के बाद रणवीर ने अपना हाल दिखाया. वे पेट पर हाथ रखे सोफे पर लेटे नजर आए. इस फोटो को शेयर कर लिखा '...और ये है नतीजा...फूड कोमा.' 

Da-Bangg Tour: 'मुझे Salman Khan सर से मिलना है' रोते हुए फैन ने लगाई एक्टर से मिलने की गुहार

रणवीर सिंह इंस्टा स्टोरी

रणवीर के साथ ट्र‍िप पर ये फोटोग्राफर 

इस न्यूयॉर्क ट्र‍िप में रणवीर के साथ फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा उनके साथ हैं. वैसे रणवीर और रोहन की इन तस्वीरों को देख लगता है दोनों ने खूब एंजॉय किया है. न्यूयॉर्क की गल‍ियों में उन्होंने क्वाल‍िटी टाइम स्पेंड किया है. 

Advertisement

बर्फीले पानी में Vidyut Jammwal ने लगाई डुबकी, -8 डिग्री में शूट हुए वीडियो को देख चौंक जाएंगे

रणवीर को पिछले दिनों NBA ऑल स्टार सेल‍िब्रिटी गेम में देखा गया था. यहां उनकी मौजूदगी ने बास्केटबॉल गेम में चार चांद लगाए दिए थे. गेम देखने आई ऑड‍ियंस रणवीर को देख बेहद खुश नजर आई. पूरा बास्केटबॉल स्टेड‍ियम रणवीर के नाम से गूंज उठा था. वर्कफ्रंट पर रणवीर को पिछली बार फिल्म 83 में देखा गया था. अब उनकी आने वाली फिल्मों में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, सर्कस, जयेशभाई जोरदार शाम‍िल है. 

 

Advertisement
Advertisement