2022 की मोस्ट एंटरटेनिंग फिल्म सर्कस की पहली झलक सामने आ गई है. रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर मूवी सर्कस का टीजर रिलीज हो गया है. जैसा फिल्म का नाम है उसे टीजर में जस्टिफाई किया गया है और कुछ नहीं. टीजर देखकर आप बुरी तरह निराश हो सकते हैं.
टीजर देख फैंस अपसेट
सर्कस के टीजर में सितारों की भीड़ दिखाई गई है. 1960 के दौर की कहानी के किस्से गढ़े गए हैं. फिल्म की आधी कास्ट गोलमाल की याद दिलाती है. ये टीजर कम और ट्रेलर अनाउंसमेंट ज्यादा है. फिल्म का ट्रेलर 2 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. सर्कस का ये ट्रेलर ऐसा होगा जो फैंस को 1960 में लेकर जाएगा. सर्कस उस दौर की कहानी है जब लाइफ सिंपल हुआ करती थी, उस वक्त सोशल मीडिया की किचकिच नहीं होती थी.
टीजर में न फिल्म की कहानी दिखाई गई है न ही कोई सीन. ये टीजर कास्ट और ट्रेलर अनाउंसमेंट जैसा है. फैंस को उम्मीद थी रोहित शेट्टी फिल्म की कहानी की झलक दिखाएंगे, पर ये क्या? डायरेक्टर ने तो कुछ यूनीक तरीका ही ढूंढ निकाला टीजर लॉन्च करने का. चलिए कुछ और नहीं तो एक्सपेरिमेंट ही हुआ. पर ये एक्सपेरिमेंट लोगों को निराश ज्यादा कर रहा है.
ROHIT SHETTY - RANVEER SINGH: ‘CIRKUS’ TEASER ARRIVES… #RohitShetty and #RanveerSingh collaborate for the third time, after #Simmba and #Sooryavanshi… Here’s #CirkusTeaser… #CirkusTrailer on 2 Dec 2022… #Cirkus in *cinemas* this #Christmas [23 Dec 2022].#CirkusThisChristmas pic.twitter.com/Pem4g2NHRg
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 28, 2022
रोहित शेट्टी की हर फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. कॉमेडी और एक्शन जोनर में रोहित शेट्टी का जवाब नहीं. सर्कस थियेटर्स में क्या धमाल मचाती है ये तो इसकी रिलीज के बाद ही मालूम पड़ेगा. पर इतना जरूर है रिलीज से पहले सर्कस को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज रहने वाला है. इससे पहले आई रोहित शेट्टी की मूवी सूर्यवंशी हिट रही थी. रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले वे सिंबा, सूर्यवंशी में साथ थे.
क्रिसमस पर रिलीज होगी फिल्म
ये फिल्म क्रिसमस पर रिलीज हो रही है. फैंस के लिए ये परफेक्ट क्रिसमस ट्रीट जैसा होगा. सर्कस एक पीरियड कॉमेडी फिल्म है. मूवी में रणवीर सिंह का डबल रोल है. उनके साथ पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस, वरुण शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे. सबसे मजेदार बात ये है कि मूवी में दीपिका पादुकोण और अजय देवगन कैमियो रोल में दिखेंगे. सर्कस 1982 में आई फिल्म अंगूर पर बेस्ड हैं. सर्कस थियेटर्स में 23 दिसंबर को रिलीज की जाएगी.