scorecardresearch
 

कोरियोग्राफर गणेश आचार्य से खास ड‍िमांड करते हैं रणबीर-रणवीर, सेट पर जरूरी है ये रस्म

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की पत्नी विधि आचार्य के हाथ का खाना जो एक बार खा लेता है, वो उस स्वाद को कभी भूल नहीं पाता. वो बहुत टेस्टी खाना बनाती हैं, बड़े-बड़े सेलिब्रिटी उनके हाथ के बने खाने के मुरीद हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह, गणेश आचार्य पत्नी विधि आचार्य के साथ, रणबीर कपूर,
रणवीर सिंह, गणेश आचार्य पत्नी विधि आचार्य के साथ, रणबीर कपूर,

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने बड़े-बड़े सुपरस्टार को अपने इशारों पर नाचाया है. वो बेहतरीन डांस मूव्स सिखाने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं उनकी पत्नी विधि आचार्य के हाथों में जादू है. उनके हाथ का खाना जो एक बार खा लेता है, वो उस स्वाद को कभी भूल नहीं पाता. बड़े-बड़े सेलिब्रिटी उनके हाथ के बने खाने के मुरीद हैं.

Advertisement

शूटिंग के दौरान सबके लिए खाना खुद बनाती हैं

हाल ही में, पिंकविला से बातचीत में गणेश आचार्य ने कहा कि उनकी पत्नी विधि बहुत ही टेस्टी खाना बनाती है. रणबीर कपूर और रणवीर सिंह जैसे सेलिब्रिटी उनके हाथ के खाने की डिमांड करते हैं. कोरियोग्राफर गणेश आचार्य कहते हैं 'पिंटू की पप्पी' गाने की शूटिंग के दौरान उनकी पत्नी फिल्म के सभी कालाकारों और क्रू मेंबर को अपने हाथों से खाना बनाकर खिलाती थी.

जब फिल्म के गानों की शूटिंग विदेश में होती थी, तो वहां भी वो सारा अरेंज खुद करती थीं. यहां तक की जो पूजा के लिए प्रसाद बनता था, वो भी विधि खुद बनाती थी.

उनके हाथों के चिकन सब मंगवाकर खाते हैं

गणेश आचार्य आगे कहते हैं विधि के हाथों का चिकन के तो सब दीवाने हैं. चाहे वो रणवीर सिंह हो या रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी हो या लव रंजन. हर कोई उनके हाथ का बना चिकन मंगवाकर खाता है. वो कहते हैं जब हम शूट करते रहते हैं, तो हम खाते नहीं हैं लेकिन उनके लिए जरूर जाता है. उनके तरफ से खास डिमांड आती है, मास्टर जी पालक चिकन, पालक मूंग दाल वो सब चीजें.

Advertisement

गणेश आचार्य आगे कहते हैं, रणबीर कपूर, लव रंजन, मेरे खास दोस्त सबको उनके हाथ का खाना बेहद पसंद है, अक्षय कुमार को भी बहुत पसंद हैं, लेकिन वो ज्यादा मसालेदार खाना नहीं खाते.

विधि आचार्य फिल्म डायरेक्टर हैं. उन्हें 2015 में आई फिल्म 'हे ब्रो' के लिए उन्हें जाना जाता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement