बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह कभी अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण पर प्यार लुटाने का मौका नहीं छोड़ते हैं. बीती रात हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में रणवीर सिंह ने स्टेज पर अपनी लेडीलव को किस किया. रणवीर और दीपिका का ये रोमांस वायरल हो रहा है.
रणवीर सिंह ने जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
फिल्मफेयर अवॉर्ड में रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. रेड सूट पहने डैशिंग लुक में रणवीर सिंह स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंचे. रणवीर को 83 में उनकी धमाकेदार परफॉर्मेंस के लिए ये अवॉर्ड मिला. सबसे खास बात ये है कि रणवीर को ये अवॉर्ड उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण से मिला. दीपिका फिल्म 83 की को-प्रोड्यूसर भी थीं. उन्होंने फिल्म में कपिल देव की पत्नी का रोल अदा किया था. खैर, अवॉर्ड लेते वक्त रणवीर के चेहरे की मुस्कान देखने वाली थी.
रणवीर हुए रोमांटिक
रणवीर ने अपनी पत्नी दीपिका को स्टेज पर हग किया और उनके गाल पर किस किया. रणवीर जहां सूटेड लुक में थे. वहीं दीपिका सिंपल और कूल लगीं. दीपिका लॉन्ग ब्लू शर्ट और मैचिंग डेनिम में नजर आईं. दीपिका ने हाईबन बनाया था और लाइट मेकअप किया हुआ था. अपने लुक को स्पोर्टी दिखाते हुए दीपिका ने व्हाइट शूज पहने थे. दीपिका से अवॉर्ड लेने के बाद रणवीर ने मजाक में कहा- कैसे मैं तुम्हें विश करता हूं- रणवीर सिंह पॉवर्ड बाय दीपिका पादुकोण.
इवेंट के हाईलाइट रणवीर सिंह ही रहे. अवॉर्ड अपने नाम किया, लेडीलव संग रोमांस किया और फिर दमदार परफॉर्मेंस देकर महफिल लूट ली. रणवीर ने पद्मावत के गाने खलीबली पर एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस देकर वाहवाही लूटी.
किसने जीता अवॉर्ड?
रणवीर के बारे में तो आपने जान लिया. अब बताते हैं फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में किसे कौन सा अवॉर्ड मिला.
बेस्ट फिल्म- शेरशाह
बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स- सरदार उधम
बेस्ट एक्टर-रणवीर सिंह
बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स- विद्या बालन (शेरनी)
बेस्ट एक्ट्रेस-कृति सेनन (मिमी)
बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल- पंकज त्रिपाठी
बेस्ट डायरेक्टर- विष्णु वरधन (शेरशाह)
अवॉर्ड जीतने वाले सभी सेलेब्स को बधाई.