scorecardresearch
 

रणवीर सिंह की फ‍िल्मों पर क्यों लग रहा ग्रहण? डॉन 3 के टलने की चर्चा, पहले भी ठप हुई कई प्रोजेक्ट

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्में एक के बाद एक करके टालती जा रही हैं. उनकी पिछली पांच फिल्में कुछ कारणों से या तो टल गई या ठप हो गई. अब खबर आ रही है कि उनकी फिल्म डॉन 3 एक बार फिर पोस्टपोन हो गई है. फिल्म की शूटिंग अब जून 2025 में शुरू होगी.

Advertisement
X

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह पिछले कुछ समय से अपने प्रोफेशनल लाइफ में काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. रणवीर की फिल्में एक के बाद एक करके या तो बंद पड़ रही हैं, या फिर उन्हें कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. उनकी पिछली पांच फिल्में ठप हो चुकी हैं. उनकी पांचों फिल्में बड़े प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के साथ थीं. अब खबर आ रही है कि उनकी फिल्म 'डॉन 3' भी कुछ समय के लिए टल गई है. 

Advertisement

पोस्टपोन हुई रणवीर की 'डॉन 3'

ऐसी चर्चा थी कि रणवीर सिंह फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर के साथ 'डॉन 3' की शूटिंग की शुरुआत जनवरी, 2025 से करेंगे. लेकिन अब उनकी फिल्म की शूटिंग छह महीने के लिए टाल दी गई है. जो अब जून 2025 से शुरू होगी. फिल्म को किस वजह से पोस्टपोन किया गया है, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है. ये पहली बार नहीं था जब 'डॉन 3' को किसी कारण से टाला गया. इससे पहले भी सितंबर में खबर थी कि फिल्म की शूटिंग मई 2025 में शुरू की जाएगी क्योंकि फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर अपनी फिल्म '120 बहादुर' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट आज से करीब एक साल पहले कर दी गई थी. जब इस फिल्म को ऑफिशियली अनाउंस किया गया था, तब इस फिल्म के फैंस डायरेक्टर फरहान अख्तर से काफी खफा हुए थे. उनका मानना था कि शाहरुख खान से बेहतर डॉन के किरदार को रणवीर सिंह नहीं निभा सकते हैं. लेकिन फरहान ने रणवीर पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें डॉन के किरदार के लिए चुना. फिल्म में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को भी मेन लीड के लिए चुना गया है. 

Advertisement

कहां गायब हो गया रणवीर का चार्म?

रणवीर सिंह के साथ ये पहली बार नहीं हो रहा है जब उनकी किसी फिल्म को अनिश्चित कारणों के चलते, या तो टाल दिया गया हो या उसे ठंडे बस्ते में डाला गया हो. इससे पहले भी प्रोड्यूसर करण जौहर की पीरियड ड्रामा फिल्म 'तख्त' को भी अनिश्चित कारणों के चलते बंद किया गया था. फिर इसके बाद साउथ डायरेक्टर शंकर के साथ उनके काम करने की बात सामने आई थी, जिसको ऑफिशियली अनाउंस भी किया गया था. लेकिन बाद में वो फिल्म भी आगे नहीं बन पाई. 

 

इसके बाद खबर थी कि रणवीर शक्तिमान का रोल भी निभा सकते हैं. सोनी ने इस फिल्म का एक मोशन पोस्टर भी रिलीज किया था, लेकिन फिर कुछ कारणों की वजह से फिल्म को टाल दिया गया था. इस साल की शुरुआत में इस बात को कन्फर्म किया गया था की डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की फिल्म 'राक्षस' में रणवीर सिंह नजर आएंगे. लेकिन मई में क्रिएटिव डिफरेंस के चलते मेकर्स और रणवीर अलग हो गए और उनका ये प्रोजेक्ट ठप्प पड़ गया था.  

 

हालांकि रणवीर 'उरी' डायरेक्टर आदित्य धर के साथ अपनी आने फिल्म की शूटिंग में जुट गए हैं, जिसमें उनके साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल भी काम करेंगे. अब 'डॉन 3' के टलने के बाद, लोगों को इस बात का डर है कि कहीं उनका ये प्रोजेक्ट भी ठप ना हो जाए.

Live TV

Advertisement
Advertisement