बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इंडस्ट्री के पॉपुलर सितारों में शुमार हैं. एक्टिंग के अलावा यह अपने फैशन सेंस के लिए भी जाने जाते हैं. बाकियों से बेहद अलग हैं इनका फैशन सेंस. कई बार इनका फैशन गेम देखकर क्रिटिक्स भी हैरान रह जाते हैं. रणवीर सिंह इकलौते एक्टर हैं जो अपने हर लुक को ओवर-द-टॉप रखते हैं. हाल ही में रणवीर को दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान इन्होंने काफी सिंपल फैशन ऑप्ट किया हुआ था, जिसे देखकर फैन्स हैरान रह गए. उनका कहना था कि रणवीर ठीक तो हैं, वरना हर बार अपने अतरंगी फैशन च्वॉइस से यह सभी को शॉक्ड कर देते हैं.
रणवीर सिंह हुए ट्रोल
रणवीर सिंह के आउटफिट की बात करें तो इस दौरान उन्होंने ब्लू जीन्स, व्हाइट टी-शर्ट, ब्राउन लेदर शूज और ब्राउन गूजी जैकेट कैरी की हुई थी, जिसकी कीमत दो लाख से अधिक बताई जा रही है. इसके साथ इन्होंने गोल्डन रिम के बने ब्राउन सनग्लासेस कैरी किए हुए थे. यूजर्स ने जैसे ही रणवीर सिंह को इतने सिंपल लुक में देखा, वे हैरान रह गए.
एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, "यह रणवीर सिंह नहीं हो सकते, यह कैसे इतने सिंपल ड्रेस्ड हैं?" एक और यूजर ने लिखा, "पहली बार नॉर्मल लग रहे हैं." कुछ दिनों से रणवीर सिंह दिल्ली में थे. वह दरअसल, फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग में व्यस्त थे. इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, शबाना आज्मी और जया बच्चन नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन करण जौहर संभाल रहे हैं.
Ranveer Singh ने शेयर की चमचमाती नई फोटोज, Arjun Kapoor ने बताया 'हीरा'
इसके अलावा रणवीर सिंह आजकल एक टीवी रियलिटी शो भी होस्ट कर रहे हैं, जिसका नाम है 'द बिग पिक्चर'. रणवीर सिंह अपनी फिल्म '83' की रिलीज के लिए भी तैयार हैं. वर्ल्ड कप 1983 में भारत की जीत की कहानी पर आधारित इस फिल्म में रणवीर सिंह ने पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का रोल निभाया है.
(फोटो क्रेडिट- योगेन शाह)