बॉलीवुड के मोस्ट एनर्जेटिक और कूल एक्टर रणवीर सिंह, जो भी करते हैं उससे सुर्खियों में छा जाते हैं. रणवीर ने अब अपने न्यूड फोटोशूट से इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है. हर तरफ सिर्फ रणवीर सिंह की किलर तस्वीरों की ही चर्चा है. कोई रणवीर के न्यूड फोटोशूट को क्लासिक बता रहा है, तो कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है. अब रणवीर सिंह के बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर अर्जुन कपूर ने उनकी न्यूड तस्वीरों के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
रणवीर के बारे में क्या बोले अर्जुन?
अर्जुन कपूर अपनी मच-अवेटेड फिल्म एक विलेन रिटर्न का प्रमोशन कर रहे थे. उसी दौरान एक रिपोर्टर ने अर्जुन से न्यूड फोटोशूट पर रणवीर सिंह की हो रही ट्रोलिंग के बारे में सवाल पूछ लिया. रणवीर की ट्रोलिंग पर अर्जुन ने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर आप भी कहेंगे, भई दोस्त हो तो ऐसा.
चलिए बिना देरी करे आपको बता ही देते हैं कि आखिर रणवीर की ट्रोलिंग पर अर्जुन कपूर ने क्या कहा? अर्जुन कपूर बोले- रणवीर सिंह में कोई भी दिखावा नहीं है. आप लोग रणवीर को 11-12 साल से देखते आ रहे हैं. वो जो भी करते हैं, वो उनकी पर्सनैलिटी का हिस्सा है. उन्होंने जो भी किया वो उनकी मर्जी है, उनका सोशल मीडिया है. उनको जैसे कंफर्टेबल लगता है वो करते हैं और हमें उनकी इज्जत करनी चाहिए.
अपनी राय होना ठीक बात है, लेकिन मुझे लगता है कि ट्रोल्स पर तो वैसे भी ध्यान ही नहीं देना चाहिए, क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि कुछ तो लोग कहेंगे, उनका काम है कहना. आपको जो ठीक लगता है आपको करना चाहिए. अगर वो खुश हैं, तो आपको उनकी इज्जत करनी चाहिए और जो वो करना चाहते हैं उन्हें करने देना चाहिए.
मैगजीन के लिए रणवीर ने कराया है न्यूड फोटोशूट
रणवीर सिंह ने न्यूड फोटोशूट पेपर मैगजीन के लिए कराया है. फोटोज सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. रणवीर की तस्वीरों पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. आपकी क्या राय है रणवीर सिंह से इस फोटोशूट के बारे में, बताना मत भूलिएगा.