scorecardresearch
 

PETA ने क्यों लिखा रणवीर सिंह को लेटर- हमारे लिए करें न्यूड पोज

रणवीर सिंह के फोटोशूट को लेकर हर तरफ चर्चा है. किसी को ये शूट अश्लील लगा तो किसी ने रणवीर के शूट को पसंद करते हुए इसे एक्टर की बोल्ड च्वाइस बताया. लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि अब PETA ने रणवीर से न्यूड शूट करने को कहा है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

एक्टर रणवीर सिंह तभी से सुर्खियों में आए हुए हैं, जबसे एक इंटरनेशनल मैगजीन के लिए उनका न्यूड फोटोशूट वायरल हुआ. इसपर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई. अब PETA (पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल्स) इंडिया ने रणवीर सिंह को लेटर लिखकर एक गुजारिश की है कि एक्टर लोगों को वीगन होने के लिए जागरूक करें. न्यूड पोज देकर वह इस कैंपेन को प्रमोट करें. 

Advertisement

PETA ने लिखा रणवीर सिंह को लेटर
रणवीर सिंह को PETA ने लेटर में लिखा, "हमने आपके उस पेपर मैगजीन के फोटोशूट को देखा और हम उम्मीद करते हैं कि आप हमारे लिए भी अपनी पैंट्स को कुर्बान करेंगे. एनीमल्स से आप कितना प्यार करते हैं हम जानते हैं. क्या आप PETA इंडिया के एक ऐड में न्यूड हो पाएंगे, जिसकी टैगलाइन 'हर जानवर के पास एक जैसे पार्ट्स होते हैं, वीगन होना ट्राय करेंगे?' है. मैंने एक इमेज अटैच की है, जिसमें पामेला एंडरसन को फीचर किया गया है."

इस लेटर के आखिर में बताया गया है कि वीगन होना कितना महत्वपूर्ण है और इसके क्या फायदे हैं. इसके साथ ही रणवीर सिंह से आगे बढ़कर इस कैंपेन को प्रमोट करने की बात भी लिखी हुई है. रणवीर सिंह ने जो मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था, उसपर जितनी मर्जी कॉन्ट्रोवर्सी हुई हो, लेकिन इंडस्ट्री ने एक्टर को इसके लिए काफी सपोर्ट किया था. करीना कपूर खान से लेकर विद्या बालन, आमिर खान, जाह्नवी कपूर, सभी का कहना था कि हर व्यक्ति के पास खुद को एक्स्प्रेस करने की आजादी होती है. 

Advertisement

हाल ही में आमिर खान ने रणवीर सिंह के फोटोशूट को काफी बोल्ड बताया. करीना कपूर खान का कहना रहा कि लोगों के पास बहुत सारा फ्री टाइम है, इसलिए वह इसके बारे में बात भी कर रहे हैं. वह समझ नहीं पा रही हैं कि आखिर इस न्यूड फोटोशूट को लेकर इतना क्यों हंगामा हो रहा है. वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह के पास अभी दो फिल्में हैं, जिसपर वह काम कर रहे हैं. 'सर्कस' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'. दोनों ही फिल्में अगले साल 2023 में रिलीज होंगी. 

 

Advertisement
Advertisement