scorecardresearch
 

Bappi Lahiri Forever: 'अगर म्यूजिक का कोई आठवां सुर है तो वो हैं बप्पी लाहिड़ी, आप अमर रहेंगे' बोले रणवीर

इन तस्वीरों और वीडियो में एक्टर की बप्पी लाहिड़ी संग बॉन्डिंग को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वे लेजेंडरी सिंगर को कितना एडमायर करते थे. एक ओर पावर हाउस रणवीर सिंह और दूसरी तरफ डिस्को किंग बप्पी लाहिड़ी तो भला गदर कैसे नहीं मचना था. रणवीर ने बप्पी लाहिड़ी संग अवॉर्ड नाइट की पुरानी यादें साझा की हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह-बप्पी लाहिड़ी
रणवीर सिंह-बप्पी लाहिड़ी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुरुवार को हुआ बप्पी दा का अंतिम संस्कार
  • सेलेब्स ने बप्पी लाहिड़ी को दी अंतिम विदाई

डिस्को किंग बप्पी लाहिड़ी दुनिया छोड़ गए लेकिन उनके गीत हमेशा के लिए अमर हो गए. लेजेंडरी सिंगर के गाने इतने फेमस हुए कि आज की जनरेशन भी उनपर थिरकती है. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का पुराने गानों से प्यार किसी से छिपा नहीं है. बप्पी दा के गानों पर डांस करते हुए आपने कई बार रणवीर को देखा भी होगा. बप्पी दा को याद करते हुए रणवीर ने सिंगर संग अपनी पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.

Advertisement

रणवीर बोले- अमर रहेंगे बप्पी लाहिड़ी

इन तस्वीरों और वीडियो में एक्टर की बप्पी लाहिड़ी संग बॉन्डिंग को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वे लेजेंडरी सिंगर को कितना एडमायर करते थे. एक ओर पावर हाउस रणवीर सिंह और दूसरी तरफ डिस्को किंग बप्पी लाहिड़ी तो भला गदर कैसे नहीं मचना था. रणवीर ने बप्पी लाहिड़ी संग अवॉर्ड नाइट की पुरानी यादें साझा की हैं.

Bappi Lahiri Funeral: चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना... पंचतत्व में विलीन डिस्को किंग बप्पी दा
 

रणवीर ने दिया था बप्पी लाहिड़ी को सम्मान

कैसे रणवीर सिंह ने बप्पी दा को स्टेज पर झुककर नमन किया था. वीडियो में रणवीर और बप्पी लाहिड़ी की सिंगिंग जुगलबंदी काबिलेतारीफ है. बप्पी दा की तारीफ में रणवीर सिंह ने बताया था कैसे उन्होंने म्यूजिक में नया दौर शुरू किया. उनके आवाज दिल की छूती थी.

Advertisement

रणवीर वीडियो में कहते हैं- 3 साल की उम्र में जब बच्चे पेंसिल पकड़ना सीखते हैं तब इन्होंने तबला बजाना सीखा था. 11 साल में जब लोग गाने सुनते हैं ये कंपोज करते थे. 19 साल की उम्र में बप्पी दा मुंबई आए और उन्होंने इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था. इन्होंने इंडिया में म्यूजिक का नया दौर शुरू किया. ये अपनी म्यूजिक में ऐसे साउंड्स, बीड्स लेकर आए जो हमने पहले कभी नहीं सुनी थी. इनकी आवाज ऐसी आवाज है जो सीधे दिल को लगती है. सिखाया जाता है कि म्यूजिक में 7 सुर होते हैं लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि अगर म्यूजिक का कोई आठवां सुर है तो वो हैं बप्पी लाहिड़ी. आपके म्यूजिक और मेमोरी के लिए धन्यवाद.

Bappi Lahiri death reason: कैसे हुई बप्पी दा की मौत? दामाद ने सुनाई उस रात की पूरी कहानी
 

इस पोस्ट  को शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा- आपके म्यूजिक के लिए शुक्रिया. यादों के लिए शुक्रिया. आपके जैसा ना कोई था और ना कोई होगा. बप्पी दा अमर रहेंगे.  यकीनन  अपने संगीत से दुनिया  जीतने का हुनर रखने वाले बप्पा लाहिड़ी हमेशा  लोगों की यादों में जिंदा रहेंगे. मालूम हो, आज यानी गुरुवार को बप्पी लाहिड़ी का अंतिम संस्कार किया गया है. पिता को आखिरी विदाई देते वक्त बप्पी लाहिड़ी के बेटा-बेटी का बुरा हाल था. वे बिलख बिलख कर रोते दिखे.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement