बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कब पेरेंट्स बनेंगे? कब उनके घर किलकारी गूंजेगी? ये ऐसा सवाल है जिसका जवाब पाने को फैंस बेताब हैं. ऐसे में रणवीर सिंह की बच्चे को लेकर क्या पसंद है, उन्हें बेटा चाहिए या बेटी? इसका खुलासा एक्टर ने पहली बार किया है.
रणवीर सिंह की फिल्म का ट्रेलर लॉन्च
मंगलवार को रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar Trailer) का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिस तरह फिल्म के ट्रेलर में रणवीर सिंह छाए हैं. ठीक वैसे ही ट्रेलर लॉन्च इवेंट में भी रणवीर सिंह अपने बेबाक अंदाज और मस्ती भरे स्वैग की वजह से छा गए. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रणवीर सिंह ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उन्हें रियल लाइफ में बेटा चाहिए या बेटी.
रणवीर ने किया बड़ा खुलासा
एक रिपोर्टर ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से सवाल करते हुए पूछा कि वे रियल लाइफ में बेटी चाहते हैं या बेटा? इसपर रिएक्ट करते हुए रणवीर सिंह ने कहा- ये तो ऊपर वाले पर निर्भर करता है. जो भी मिलेगा मैं खुशी खुशी रख लूंगा. फिल्म में भी एक डायलॉग है जब भगवान के पास जाते हैं तो प्रसाद में शीरा मिले या लड्डू आप शिकायत तो नहीं करते हैं.
जयेशभाई जोरदार के ट्रेलर में छाए रणवीर सिंह
बात करें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar Trailer) की तो उसकी कहानी काफी मजेदार है. फिल्म के ट्रेलर को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. मूवी में रणवीर सिंह गुजराती शख्स बने हैं. रणवीर सिंह (जयेश) फिल्म में अपनी पत्नी के पेट में पल रही बच्ची को अपने पिता से बचाते फिरता है. क्योंकि पिता को चाहिए कि घर में वारिस के तौर पर कुलदीपक ही आए. वे बेटी को पनौती मानते हैं और चाहते हैं कि उसे निपटा दिया जाए.
पिता के इस रुख का जयेश बगावत करता है. मूवी का ट्रेलर तो दमदार है अब फिल्म कितनी धमकेदार होती है. ये तो 13 मई को इसकी रिलीज के बाद ही पता चलेगा. मूवी में रणवीर सिंह के अपोजिट शालिनी पांडे नजर आएंगी.