बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का स्पोर्टी अंदाज तो आपने कई बार देखा होगा. वैसे उनका स्पोर्ट्स से कनेक्शन भी है. रणवीर की पत्नी दीपिका पादुकोण और उनका परिवार स्पोर्ट्स बैकग्राउंड से है. ऐसे में क्या आप जानते हैं जब भी रणवीर सिंह अपने सास ससुर के घर जाते हैं तो उनका दिन कैसे बीतता है? जानते हैं.
रणवीर ने की ससुर की तारीफ
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रणवीर ने कहा कि वो जब भी अपने ससुराल जाते हैं बैडमिंटन एक ऐसी एक्टिविटी है जिसे वो जरूर करते हैं. रणवीर को एथलेटिक होने पर गर्व है. रणवीर ने बताया कि 66 साल की उम्र में भी जिस तरह से उनके ससुर प्रकाश पादुकोण का टैलेंट है वो अक्सर उसे देख हैरान हो जाते हैं. रणवीर बोले- आपको बता दूं मेरे ससुर प्रकाश पादुकोण में अभी भी उनमें वो करिश्मा बरकरार है. जब भी वे बैडमिंटन रैकेट पकड़ते हैं वो शो बना देते हैं.
द कश्मीर फाइल्स का ‘बिट्टा कराटे’ बोला-खुश हूं कि सोशल मीडिया पर गालियां मिल रही हैं!
वे एक जगह खड़े होंगे और आपसे पूरे कोर्ट के चक्कर लगवा देंगे. फिर कभी जब वो मूड में होते हैं. वो ट्रिक शॉट करना शुरू कर देते हैं वो आपके होश उड़ा देगी. उनकी एनर्जी कमाल है. वो सच में लेजेंड हैं. इसके अलावा जिस तरह का ज्ञान और वैल्यूज वो हमारे साथ शेयर करते हैं वो अमूल्य है. वो जो भी सिखाते हैं उन्हें मैं संजोकर रखता हूं.
बैडमिंटन में दीपिका को नहीं हरा सके रणवीर
रणवीर ने कहा कि उनके ससुर ही नहीं बल्कि पत्नी भी उन्हें बैडमिंटन में हरा देती हैं. रणवीर ने कहा- मेरे ख्याल से मैंने कभी दीपिका को नहीं हराया होगा. हमने 2012 में डेट करना शुरू किया था . 10 साल हो गए मैं अभी तक दीपिका को नहीं हरा पाया. ऐसा नहीं मैंने कोशिश नहीं की. मेरे पसीने छूट जाते हैं.
कैसे होता है ससुराल में फैमिली टाइम?
रणवीर ने बताया जब वे बैंगलोर में अपने ससुराल होते हैं सिनेमा पर मुश्किल से बात होती है. परिवार ज्यादातर टीवी पर स्पोर्ट्स देखता है. वे कहते हैं- हम लोग साथ में काउच पर बैठकर स्पोर्टस देखते हैं. हम क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, ओलंपिक्स देखते हैं. ये हमारी फेवरेट एक्टिविटी है. मेरी साली मैनचेस्टर यूनिइटेड की फैन है तो हमारे बीच मस्ती मजाक चलता रहता है. आईपीएल हमारे लिए बड़ा सीजन है. वे बैंगलोर की टीम के फैन हैं और मैं मुंबई इंडियंस की तरफ बायस्ड हूं.