scorecardresearch
 

नये साल पर भी नहीं चला Ranveer Singh की फिल्म 83 का जादू, कमाए इतने करोड़

सूर्यवंशी और पुष्पा के टक्कर में 83 के कलेक्शन की शुरुआत काफी धीमी हुई थी. धीमी शुरुआत के बावजूद फिल्म से अच्छी कमाई की अपेक्षा थी. फिल्म अभी तक सिर्फ 72.46 रुपये ही कमा पाई है. अब तक के कलेक्शन को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि 83 को करीब 50 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

Advertisement
X
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नये साल पर भी नहीं 83 की कमाई
  • हो सकता है इतने करोड़ का नुकसान!

1983 वर्ल्ड कप पर बनी फिल्म 83 को रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं. हिंदुस्तान के ऐतिहासिक लम्हे पर बनी फिल्म में रणबीर सिंह ने जबरदस्त एक्टिंग की है. फिल्म में लोगों को रणबीर का काम इतना पसंद आया कि उन्हें 5 बायोपिक ऑफर की जा चुकी हैं. अच्छी स्क्रिप्ट और दमदार एक्टर्स होने के बावजूद फिल्म की कमाई घाटे में चल रही है. 

Advertisement

नये साल पर भी नहीं हुई कमाई
मौका 2022 के आगाज था. 83 की कमाई से ज्यादा उम्मीदें लगी हुई थीं. पर अफसोस इस शुक्रवार भी 83 के कलेक्शन में कोई तरक्की देखने को नहीं मिली. Boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे फ्राइडे 83 की कमाई में पहले के मुकाबले 10 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली. साल के आखिरी दिन फिल्म ने सिर्फ 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म की पॉपुलैरिटी देखते हुए ये कलेक्शन बेहद कम था.

Exclusive: एक्टर नहीं होते तो क्या करते Nawazuddin Siddiqui? चौंका देगा जवाब

सूर्यवंशी और पुष्पा के टक्कर में 83 के कलेक्शन की शुरुआत काफी धीमी हुई थी. धीमी शुरुआत के बावजूद फिल्म से अच्छी कमाई की अपेक्षा थी. फिल्म अभी तक सिर्फ 72.46 रुपये ही कमा पाई है. अब तक के कलेक्शन को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि 83 को करीब 50 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

Advertisement

जब रोमांंटिक सीन्स करने में छूटे पसीने, ऑनस्क्रीन Kiss करने में हिचकिचाए ये एक्टर्स

क्यों नहीं हो रही है कमाई?
83 देखने के बाद किसी ने भी फिल्म को बुरा नहीं बताया. अच्छी कहानी और स्टार्स होने के बावजूद फिल्म न चलने की सबसे बड़ी वजह कोविड-19 है. कोविड 19 के बढ़ते केसेस की वजह फिल्म की कमाई पर बुरा असर पड़ा. इसके अलावा बची-रही कसर पुष्पा ने पूरी कर दी. पुष्पा के हिंदी वर्जन को काफी पसंद किया जा रहा है. इस वजह फिल्मी ऑडियंस 83 के बजाये पुष्पा की ओर खिची चली जा रही है. 

खैर, फिल्म का कलेक्शन जो भी हो, फिल्म के डायरेक्टर कबीर सिंह को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. कबीर सिंह का कहना है कि वो पैसे नहीं, जनता के प्यार से खुश हैं.  

 

Advertisement
Advertisement