scorecardresearch
 

Kapil Dev Birthday: फिल्म 83 से तस्वीर शेयर कर Ranveer Singh ने कपिल देव को कुछ यूं किया बर्थडे विश

भारत के पूर्व कपतान कपिल देव के जन्मदिन पर एक्टर रणवीर सिंह ने फिल्म 83 के सेट से तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. साथ ही बताया कि चैंपियन कपिल देव की भूमिका निभाते हुए रणवीर सिंह को कैसा महसूस हुआ.

Advertisement
X
फिल्म 83 से तस्वीर शेयर कर Ranveer Singh ने कपिल देव कुछ यूं किया बर्थडे विश
फिल्म 83 से तस्वीर शेयर कर Ranveer Singh ने कपिल देव कुछ यूं किया बर्थडे विश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिल्म के सेट से कपिल देव संग की तस्वीर शेयर
  • कपिल देव को स्पेशल बर्थडे विश
  • रणवीर ने भूमिका निभाने पर जाहिर की अपनी भावना

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने हाल ही में 1983 वर्ल्डकप की जीत पर बनी फिल्म 83 में कपिल देव की भूमिका निभाई है. आज उनके जन्मदिन पर रणवीर सिंह ने कपिल देव के साथ तस्वीर शेयर कर उन्हें स्पेशल बर्थडे विश किया है. तस्वीर में कपिल देव रणवीर सिंह के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

कपिल देव को बताया ऑरिजिनल सख्त जान

रणवीर सिंह ने कपिल देव के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा हैप्पी बर्थडे टू द ऑरिजिनल सख्त जान. मेरे लिए ये कितने की सम्मान की बात है कि आपकी चैंपियनशिप की कहानी को पर्दे पर दिखा रहा हूं. तस्वीर फिल्म की शूटिंग से ही ली गई है. जिसमें रणवीर ने इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी पहनी हुई है. वही कपिल देव रणवीर के कंधे पर हाथ रख मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं.

Sushmita Sen ब्रेकअप के बाद PAK सिंगर के गाने रिपीट मोड पर सुन रहीं, चिटचैट वायरल

फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर नहीं रही अच्छी कमाई

फिल्म 83 में रणवीर सिंह ने कपिल देव की भूमिका निभाकर उनके क्रिकेट किरियर को बयां किया है. कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म में 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर बनाई गई है. जिसमें दीपिका पादुकोण ने कपिल देव की पत्नि रोमी भाटिया की भूमिका निभाई है. हालांकि फिल्म में अच्छे एक्टर्स होने के बाद भी फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर खासा कमाई नहीं हो रही है.  रिलीज के 13वें दिन तक फिल्म 95 करोड़ की कमाई तक ही पहुंच पाई है. माना जा रहा है कि फिल्म 100 करोड़ तक आंकड़ा ही पार कर पाएगी.  कोविड के बढ़ते केसेज को देखते हुए और स्पाइडर मेन नो वे होम, पुष्पा की थिएटर पर पकड़ के चलते फिल्म की कमाई नहीं हो पा रही. 

Advertisement

Sapna Chaudhary Piliye Me Pistol song: गुंडों से भ‍िड़ीं सपना चौधरी, पीलिये में पिस्तौल गाना हुआ वायरल

पाइपलाइन में दो फिल्में

रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आगे दो फिल्मों में नजर आने वाले हैं. रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट के साथ और फिल्म 'सर्कस' में जैकलिन फर्नांडीस और पूजा हेगड़े के साथ भूमिका निभाते नजर आएंगे. 


 

Advertisement
Advertisement