scorecardresearch
 

ससुराल में Ranveer Singh की ऐसी हो रही खातिरदारी, एक्टर ने शेयर की फोटोज

रणवीर स‍िंह अपनी पत्नी दीप‍िका के घर बेंगलुरू में ससुराल वालों के साथ क्वाल‍िटी टाइम ब‍िता रहे हैं. उन्होंने ससुराल से फोटोज शेयर कर द‍िखाया कि वहां उनकी मेहमान नवाजी में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है. इसी के साथ उन्होंने दीप‍िका की एक बेहद क्यूट थ्रोबैक फोटो भी साझा की है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह-दीप‍िका पादुकोण
रणवीर सिंह-दीप‍िका पादुकोण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेंगलुरू में हैं रणवीर-दीप‍िका
  • ससुराल में क्वाल‍िटी टाइम ब‍िता रहे एक्टर

रणवीर सिंह इन दिनों अपने ससुराल यान‍ि दीप‍िका पादुकोण के पेरेंट्स के घर में मेहमान नवाजी का आनंद ले रहे हैं. रणवीर और दीप‍िका दोनों बेंगलुरू में हैं. रणवीर ने अपने ससुराल से कुछ फोटोज इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कुछ रणवीर की खात‍िरदारी की है तो कुछ पुरानी यादों की. इन्हीं में एक फोटो दीप‍िका के बचपन की है जिसमें एक्ट्रेस की क्यूटनेस पर दिल आ जाएगा. 

Advertisement

रणवीर ने रव‍िवार को बेंगलुरू में अपने ससुराल से ये फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने बादाम मिल्क और Chiroti Halu नाम की स्वीट डिश दिखाई. यह स्वीट डिश कर्नाटक की फेमस स्वीट डिश है. अब इस टेस्टी खाने के साथ ससुराल में रणवीर की अच्छी खात‍िरदारी की जा रही है. आगे बढ़ते हैं रणवीर की दूसरी फोटोज पर. 

Bob Biswas: यूजर ने कहा 'चित्रांगदा सिंह आटा क्यों गूंथ रही हैं?', डायरेक्टर बोले 'माफ करें, मैदा नहीं मिला'

रणवीर सिंह इंस्टा स्टोरी

दीप‍िका की थ्रोबैक फोटो है बेहद क्यूट

आगे एक्टर ने अपने सुसर यान‍ि प्रकाश पादुकोण के यंग डेज की फोटो दिखाई है. इस थ्रोबैक पिक्चर में प्रकाश पादुकोण अपने रैकेट के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा रणवीर ने दीप‍िका के बचपन की फोटो शेयर की. अपनी ट्राइसाइक‍िल में बैठी दीप‍िका बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. दीप‍िका की यह प्यारी तस्वीर किसी का भी दिन बना दे. 

Advertisement
दीप‍िका पादुकोण-प्रकाश पादुकोण

रणवीर सिंह बीते दिनों फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा के साथ न्यूयॉर्क में थे. एक्टर ने न्यूयॉर्क में वहां के लजीज खानों का भरपूर लुत्फ उठाया. हर तरह के खानों का स्वाद लेने के बाद उन्होंने अपनी हालत भी दिखाई. 

ढेर सारे स्वीट डिश खाकर फूड कोमा में पहुंचे Ranveer Singh, कुछ ऐसा हुआ हाल

ये है एक्टर की आने वाली फ‍िल्में 

वर्कफ्रंट पर रणवीर को पिछली बार फिल्म 83 में देखा गया था. 1983 क्रिकेट विश्व वर्ल्ड कप पर बनी इस फिल्म में रणवीर ने कप‍िल देव के किरदार को बेहद परफेक्शन के साथ पर्दे पर उतारा था. अब उनकी आने वाली फिल्मों में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, जयेशभाई जोरदार और सर्कस है. 

 

Advertisement
Advertisement