
रणवीर सिंह इन दिनों अपने ससुराल यानि दीपिका पादुकोण के पेरेंट्स के घर में मेहमान नवाजी का आनंद ले रहे हैं. रणवीर और दीपिका दोनों बेंगलुरू में हैं. रणवीर ने अपने ससुराल से कुछ फोटोज इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कुछ रणवीर की खातिरदारी की है तो कुछ पुरानी यादों की. इन्हीं में एक फोटो दीपिका के बचपन की है जिसमें एक्ट्रेस की क्यूटनेस पर दिल आ जाएगा.
रणवीर ने रविवार को बेंगलुरू में अपने ससुराल से ये फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने बादाम मिल्क और Chiroti Halu नाम की स्वीट डिश दिखाई. यह स्वीट डिश कर्नाटक की फेमस स्वीट डिश है. अब इस टेस्टी खाने के साथ ससुराल में रणवीर की अच्छी खातिरदारी की जा रही है. आगे बढ़ते हैं रणवीर की दूसरी फोटोज पर.
दीपिका की थ्रोबैक फोटो है बेहद क्यूट
आगे एक्टर ने अपने सुसर यानि प्रकाश पादुकोण के यंग डेज की फोटो दिखाई है. इस थ्रोबैक पिक्चर में प्रकाश पादुकोण अपने रैकेट के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा रणवीर ने दीपिका के बचपन की फोटो शेयर की. अपनी ट्राइसाइकिल में बैठी दीपिका बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. दीपिका की यह प्यारी तस्वीर किसी का भी दिन बना दे.
रणवीर सिंह बीते दिनों फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा के साथ न्यूयॉर्क में थे. एक्टर ने न्यूयॉर्क में वहां के लजीज खानों का भरपूर लुत्फ उठाया. हर तरह के खानों का स्वाद लेने के बाद उन्होंने अपनी हालत भी दिखाई.
ढेर सारे स्वीट डिश खाकर फूड कोमा में पहुंचे Ranveer Singh, कुछ ऐसा हुआ हाल
ये है एक्टर की आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट पर रणवीर को पिछली बार फिल्म 83 में देखा गया था. 1983 क्रिकेट विश्व वर्ल्ड कप पर बनी इस फिल्म में रणवीर ने कपिल देव के किरदार को बेहद परफेक्शन के साथ पर्दे पर उतारा था. अब उनकी आने वाली फिल्मों में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, जयेशभाई जोरदार और सर्कस है.