डॉन इज बैक! कहा जाए कि डॉन को सिर्फ 11 मुल्कों की पुलिस ही नहीं फैंस भी ढूंढ रहे हैं, तो गलत नहीं होगा. फरहान अख्तर की डॉन का क्रेज चाहने वालों के सिर चढ़कर बोलता है. इसलिए तो सभी इंतजार में हैं कि कब डॉन का पार्ट 3 रिलीज होगा. तो लीजिए ये इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. जल्द ही डॉन के तीसरे पार्ट को लेकर मेकर्स नई अनाउंसमेंट करने वाले हैं.
आ रहा है डॉन...
रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सल एंटरटेनमेंट की बैनर तले बनी डॉन 3 का सिनेमा लवर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. एक्शन और थ्रिलर सिनेमा पसंद करने वालों के लिए डॉन एक अल्टीमेट चॉइस है. ऐसे में मेकर्स ने भी फैंस के बीच जोश को देखते हुए डॉन 3 को लेकर एक मोमेंट्स डेवलपमेंट से पर्दा उठाने की तैयारी कर ली है. मेकर्स ने एक अनाउंसमेंट जारी किया है. जहां उन्होंने बताया कि डॉन 3 को लेकर कल यानी मगलवार के दिन बड़ी स्पेशल अनाउंसमेंट की जाएगी.
रणवीर ने शाहरुख को किया रिप्लेस
कुछ महीने पहले मेकर्स ने रणवीर सिंह के साथ एक प्रोमो रिलीज कर अनाउंस किया था कि इस बार शाहरुख नहीं वो नए डॉन होंगे. दर्शकों से इसे बेहद मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला था. जहां लार्ज नंबर ऑफ ऑडियन्स ने रणवीर को नए डॉन के रूप में एक्सेप्ट किया और अपनी थ्रिल फीलिंग शो की थी. वहीं कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया था. यूजर्स ने शाहरुख खान के लिए अपनी लॉयल्टी जताते हुए लिखा था- नहीं चाहिए न्यू एरा, हमें शाहरुख ही प्यारे हैं. इसके अलावा डॉन 3 फरहान अख्तर को 12 साल बाद डायरेक्टर की कुर्सी पर वापस लेकर आयेगा. अमिताभ बच्चन की कल्ट क्लासिक फिल्म डॉन का बेहतरीन रिमेक कर फरहान ने साबित कर दिया था कि रीमेक किस तरह की होनी चाहिए.
यूजर्स ये भी अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद मेकर्स ने शाहरुख खान को फिल्म से जोड़ने का मन बना लिया है. हो सकता है कि होने वाली अनाउंसमेंट इसी बारे में हो. अब देखना तो दिलचस्प होगा कि डॉन 3 को लेकर फरहान अख्तर क्या अनाउंसमेंट करते हैं. फिल्म की रिलीज डेट बताई जाएगी या नए कास्ट का ऐलान किया जाएगा. जो भी हो, फैंस के लिए ये बेहद एक्साइटेड होने वाला है.