scorecardresearch
 

सुशांत की मौत के 4 महीने बाद रणवीर सिंह का पहला ट्वीट, जानें क्या लिखा?

अब लगभग चार महीने बाद रणवीर सिंह की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. ट्वीट भी उन्होंने एक संदेश देने के लिए किया है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

एक्टर रणवीर सिंह वैसे तो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उन्होंने ट्विटर का इस्तेमाल एकदम छोड़ दिया था. एक्टर किसी भी मुद्दे कुछ भी लिखते नहीं दिख रहे थे. लेकिन अब लगभग चार महीने बाद रणवीर सिंह की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. ट्वीट भी उन्होंने एक संदेश देने के लिए किया है.

Advertisement

सुशांत की मौत के बाद रणवीर का पहला ट्वीट

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ एक जन आंदोलन की शरुआत की है. त्योहारों को करीब आते देख पीएम मोदी ने सभी से ज्यादा सावधानी और दो गज की दूरी का पालन करने की अपील की है. उनके इस आंदोलन में बॉलीवुड सेलेब्स सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. इसी कड़ी में एक्टर रणवीर सिंह ने भी पीएम की मुहिम का समर्थन किया है. उन्होंने पीएम की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है- कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हो जाते हैं. उन्होंने हैशटैग Unite2FightCorona का इस्तेमाल भी किया है.

पीएम मोदी की मुहिम को मिला बॉलीवुड का समर्थन

इससे पहले सलमान खान ने भी पीएम मोदी के इस जन आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था- भाइयों और बहनों, इस मुश्किल समय में सिर्फ तीन चीजें करें. 6 फीट की दूरी, मास्क पहनो, और हाथ धोते रहो. पीएम के इस जन आंदोलन को सफल बनाते हैं. इसके अलावा कृति सेनन, शंकर महादेवन, कार्तिक आर्यन, कंगना रनौत जैसे और भी कई सेलेब्स ने इस मुहिम के साथ खुद को जोड़ा है. सभी ने कोरोना वाययरस पर जीत हासिल करने का मन बना लिया है. सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की ये नई मुहिम ट्रेंड कर गई है. हैशटैग  Unite2FightCorona इस समय ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement

वहीं रणवीर सिंह की बात करें तो वे पिछले काफी समय से सोशल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं. जब दीपिका पादुकोण से एनसीबी की पूछताछ हुई थी, उस समय भी उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी. उन्हें उस वक्त काफी ट्रोल किया जा रहा था, निशाने पर लिया जा रहा था, लेकिन एक्टर ने किसी भी बात पर रिएक्ट करना ठीक नहीं समझा.
 

Advertisement
Advertisement