एक्टर रणवीर सिंह वैसे तो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उन्होंने ट्विटर का इस्तेमाल एकदम छोड़ दिया था. एक्टर किसी भी मुद्दे कुछ भी लिखते नहीं दिख रहे थे. लेकिन अब लगभग चार महीने बाद रणवीर सिंह की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. ट्वीट भी उन्होंने एक संदेश देने के लिए किया है.
सुशांत की मौत के बाद रणवीर का पहला ट्वीट
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ एक जन आंदोलन की शरुआत की है. त्योहारों को करीब आते देख पीएम मोदी ने सभी से ज्यादा सावधानी और दो गज की दूरी का पालन करने की अपील की है. उनके इस आंदोलन में बॉलीवुड सेलेब्स सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. इसी कड़ी में एक्टर रणवीर सिंह ने भी पीएम की मुहिम का समर्थन किया है. उन्होंने पीएम की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है- कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हो जाते हैं. उन्होंने हैशटैग Unite2FightCorona का इस्तेमाल भी किया है.
Let us #Unite2FightCorona ! 👊🏾🧿 https://t.co/zHN9XBCGDa
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) October 8, 2020
पीएम मोदी की मुहिम को मिला बॉलीवुड का समर्थन
इससे पहले सलमान खान ने भी पीएम मोदी के इस जन आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था- भाइयों और बहनों, इस मुश्किल समय में सिर्फ तीन चीजें करें. 6 फीट की दूरी, मास्क पहनो, और हाथ धोते रहो. पीएम के इस जन आंदोलन को सफल बनाते हैं. इसके अलावा कृति सेनन, शंकर महादेवन, कार्तिक आर्यन, कंगना रनौत जैसे और भी कई सेलेब्स ने इस मुहिम के साथ खुद को जोड़ा है. सभी ने कोरोना वाययरस पर जीत हासिल करने का मन बना लिया है. सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की ये नई मुहिम ट्रेंड कर गई है. हैशटैग Unite2FightCorona इस समय ट्रेंड कर रहा है.
Bhaiyo, beheno aur mitron
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 8, 2020
In difficult times mein, only do three things:
6ft ka distance, mask peheno & wash & sanitise ur hands.
Let's implement PM Modi's - Jan andolan against covid
Come on buck up india!
Jai hind!! @narendramodi @pmoindia @MIB_india #UniteToFightCorona
We need to fight this together!
— Kriti Sanon (@kritisanon) October 8, 2020
I support our PM’s Jan Andolan against Covid!
Do gaj ki doori, Mask hai zaroori! 😷
Please wash your hands frequently and maintain social distancing. #Unite2FightCorona 🙏🏻💪🏻@narendramodi https://t.co/DuVhdLnXLW
The worldwide crisis of Corona may have many setbacks but it has the possibility of bringing us together like never before, let’s pledge to #Unite2FightCorona @narendramodi @PrakashJavdekar thanks for this initiative #Unite2FightCorona https://t.co/XoMxTQYP4i
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 8, 2020
Cover my face, maintain 6 feet space, wash my hands to win this race
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) October 8, 2020
Fight against Covid begins with me. I support PM’s Jan Andolan against Covid#Unite2FightCorona @narendramodi@PMOIndia @MIB_India https://t.co/ASBZay4avo
वहीं रणवीर सिंह की बात करें तो वे पिछले काफी समय से सोशल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं. जब दीपिका पादुकोण से एनसीबी की पूछताछ हुई थी, उस समय भी उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी. उन्हें उस वक्त काफी ट्रोल किया जा रहा था, निशाने पर लिया जा रहा था, लेकिन एक्टर ने किसी भी बात पर रिएक्ट करना ठीक नहीं समझा.