रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्द ही नेटफ्लिक्स के स्पेशल शो रणवीर vs वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स (Ranveer vs Wild With Bear Grylls) में नजर आने वाले हैं. इस शो में बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) संग रणवीर जंगल के एडवेंचर पर जाएंगे. अपने एडवेंचर पर एक्टर को कई मुश्किलों का सामना करने के साथ-साथ अजब गजब चीजें खाने भी वाले हैं.
रणवीर ने खाई ये अजीब चीज
शो का एक टीजर सामने आया है जिसमें रणवीर सिंह को कीड़े और जंगली सूअर के प्राइवेट पार्ट्स खाते देखा जा सकता है. ऐसे में उनका यह वीडियो काफी फनी लग रहा है. बेयर ग्रिल्स, रणवीर को कीड़े दिखाते हैं और फिर उन्हें कुछ खाने को देते हैं. यह खाते हुए रणवीर सिंह का चेहरा देखने लायक है. बेयर उनपर हंस भी रहे हैं.
यह शो काफी इंटरैक्टिव होने वाला है. शो में हर कदम पर रणवीर सिंह अपने दर्शकों से सवाल करेंगे. जो भी सवाल का जवाब होगा उसी को रणवीर करेंगे. कीड़े और सूअर के प्राइवेट पार्ट्स खाने से पहले भी रणवीर सवाल करते नजर आ रहे हैं. टीजर में वह कहते हैं कि जो भी आपका जवाब होगा, मैं वही करूंगा.
Ranveer is a man on a mission and he needs your help!
— Netflix India (@NetflixIndia) July 7, 2022
Should he eat Maggots or tatte? You get to decide for him! 🫵
Watch #RanveerVsWild and help him make the right choices. Streaming soon! 💥 pic.twitter.com/hPO65xpWxK
करण के शो पर किया कमाल
इस शो का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. इससे पहले अक्षय कुमार और रजनीकांत, बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर पर आ चुके हैं. लेकिन रणवीर सिंह का अंदाज और शो एकदम अलग होने वाले हैं. ये शो 8 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर आएगा.
वैसे रणवीर सिंह को इससे पहले कॉफी विद करण 7 के पहले एपिसोड में भी देखा गया. शो में वह आलिया भट्ट के साथ पहुंचे थे. इस एपिसोड में रणवीर सिंह ने अपनी सेक्स लाइफ से लेकर शादी, फिल्मों और दोस्तों के बारे में बात की. इतना ही नहीं उन्होंने उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेंस पर भी कमेंट किया.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो रणवीर सिंह को फिल्म सर्कस में देखा जाने वाला है. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में वह डबल रोल निभा रहे हैं. इसके अलावा करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की कहानी है. इसमें आलिया भट्ट उनकी हीरोइन होंगी. साथ ही धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी नजर आएंगे.