scorecardresearch
 

रणवीर शौरी का गाना, 'रिहाना तो बहाना है, ग्रेटा तो अनपढ़ है'

कंगना रनौत समेत कई सारे लोगों ने रिहाना और ग्रेटा द्वारा दी गईं प्रतिक्रिया की आलोचना की है. अब एक्टर रणवीर शौरी इस मामले में दिलचस्पी लेते नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक नया गाना बनाया है जिसमें किसान आंदोलन के समर्थन में उतरी रिहाना और ग्रेटा का जिक्र है.

Advertisement
X
रिहाना, रणवीर शौरी
रिहाना, रणवीर शौरी

देश में पिछले कुछ समय से चल रहा किसान आंदोलन अब वैश्विक स्तर पर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच चुका है. सिंगर रिहाना द्वारा ट्विटर पर किसानों का समर्थन करने के बाद से मामला हर तरफ चर्चा का विषय बन गया है. रिहाना के अलावा जो एक नाम किसानों के समर्थन में आगे आया है वो है एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग का. जहां कुछ लोग इन दोनों सेलिब्रिटी के सपोर्ट में हैं वहीं कंगना रनौत समेत कई सारे लोगों ने रिहाना और ग्रेटा द्वारा दी गईं प्रतिक्रिया की आलोचना की है. अब एक्टर रणवीर शौरी इस मामले में दिलचस्पी लेते नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक नया गाना बनाया है जिसमें किसान आंदोलन के समर्थन में उतरी रिहाना और ग्रेटा का जिक्र है. 

Advertisement

रणवीर शौरी ने बीते गुरुवार ट्विटर पर #IndiaTogether के तहत एक क्लिप शेयर की जिसमें वे गिटार बजाते और रिहाना-ग्रेटा पर बनाया अपना नया गाना गाते नजर आ रहे हैं. इस गाने के बोल को अगर सुना जाए तो साफ पता चल रहा है कि वे भी इस बात से इत्तेफाक रखते नजर आ रहे हैं कि रिहाना और ग्रेटा की पॉपुलैरिटी के जरिए किसान आंदोलन को बढ़ावा देने की कोशिश की गई. उनके गाने का टाइटल है रिहाना तो बहाना है. इसके अलावा गाने में ग्रेटा को अनपढ़ कहते भी नजर आ रहे हैं. रणवीर के फैन्स को उनका ये गाना बहुत पसंद भी आ रहा है. कुछ लोग उनकी आवाज की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोगों को एक्टर का ये जुदा अंदाज काफी भा रहा है. 

 

कंगना से मिला रिहाना को जवाब

Advertisement

बता दें कि इससे पहले किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए रिहाना ने ट्वीट किया था कि इस (किसान आंदोलन के) बारे में बात क्यों नहीं की जा रही है. उन्हें इसका जवाब तुरंत ही कंगना रनौत ने दे दिया था. उन्होंने रिहाना को बेवकूफ कहा था और आंदोलनकारी किसानों को आतंकवादी. इसके बाद कई सारे सेलेब्स इसमें कूदते नजर आए. मगर कंगना ने किसानों का समर्थन कर रहे सेलेब्स को तीखी प्रतिक्रिया दी. ट्विटर पर पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ संग भी कंगना की नोकझोंक चर्चा में रहती है.

 

Advertisement
Advertisement