scorecardresearch
 

Diljit Dosanjh-AP Dhillon की लड़ाई देखकर दुखी रैपर बादशाह, बोले- 'वो गलती मत करो जो हमने की'

इन दिनों रैपर-सिंगर एपी ढिल्लों और सिंगर दिलजीत दोसांझ के बीच सोशल मीडिया पर विवाद चल रहा है. एपी ढिल्लों ने सिंगर पर आरोप लगाया कि उन्होंने मुझे ब्लॉक किया हुआ है. अब, रैपर बादशाह का इस पूरे विवाद पर रिएक्शन सामने आया है जिसमें वो दोनों आर्टिस्ट से शांति बनाए रखने की अपील करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
दिलजीत, बादशाह, एपी ढिल्लों, हनी सिंह
दिलजीत, बादशाह, एपी ढिल्लों, हनी सिंह

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बड़ा बवाल खड़ा हो गया है. पंजाबी आर्टिस्ट-रैपर एपी ढिल्लों ने सिंगर दिलजीत दोसांझ पर उन्हें ब्लॉक करने का आरोप लगाया था. उन्होंने दिलजीत से गुजारिश की थी वो उन्हें सोशल मीडिया पर अनब्लॉक कर दें. रैपर के इन आरोपों के बाद, दिलजीत ने भी अपना जवाब दिया था. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी एपी ढिल्लों को ब्लॉक नहीं किया है. 

Advertisement

दिलजीत के जवाब के बावजूद एपी ढिल्लों ने अपने सोशल मीडिया पर पहले और बाद का एक वीडियो रिकॉर्ड करके दिखाया. जिसमें उन्होंने दिखाया कि दिलजीत ने उन्हें ब्लॉक किया हुआ था लेकिन उन्होंने बाद में विवाद से बचने के लिए उन्हें अनब्लॉक कर दिया. अब दोनों के वि‍वाद के बीच बादशाहर की दी हुई सलाह चर्चा में है. शायद उन्हें हनी सिंह के साथ हुआ उनका पंगा याद आ गया है. 

बादशाह ने की शांति की अपील

रैपर-सिंगर बादशाह ने दिलजीत-एपी ढिल्लों के मामले को देखते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट की है. उन्होंने दोनों आर्टिस्ट से आपस में लड़ाई ना करने की अपील की है. उन्होंने लिखा, 'प्लीज वो गलती मत कीजिए जो हमने की थी. वो कहते हैं ना कि अगर आपको तेजी से आगे जाना है तो अकेले जाओ लेकिन अगर आपको दूर जाना है तो साथ जाओ. एकसाथ हम खड़े रहें.'

Advertisement

बादशाह की इंस्टाग्राम स्टोरी

बादशाह का ये मैसेज उनके और रैपर हनी सिंह के बीच हुए विवादों की तरफ इशारे करते हुए नजर आ रहा है. उनका रैपर हनी सिंह के साथ 36 का आंकड़ा रहा है, जिसके कारण दोनों आर्टिस्ट और उनके फैंस के बीच मनमुटाव भी पैदा हो गए हैं.

बादशाह-हनी सिंह का विवाद

एक समय बादशाह और हनी सिंह साथ में एक म्यूजिक बैंड 'माफिया मुंडीर' में काम किया करते थे. हनी सिंह उस समय अपने करियर के टॉप पर थे. उनके गाने एक के बाद एक हिट होते रहते थे. बादशाह भी उन गानों में हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन फिर कुछ समय बाद उन्होंने 'माफिया मुंडीर' छोड़ने का फैसला किया. जिसके बाद उन्होंने सोलो काम करना शुरू किया और पॉपुलर भी होने लगे. 

बादशाह और हनी सिंह के रास्ते अलग हो गए, और वहीं से दोनों आर्टिस्ट के रिश्तों में भी खटास आने लगी. कुछ समय के बाद, हनी सिंह बीमार हो गए और वहीं से बादशाह का करियर भी ऊपर चढ़ने लगा. उन्होंने अपनी एक अलग जगह बनाई. उन्होंने रैपर हनी सिंह के बारे में भी मीडिया में काफी बातें की थी. दोनों आर्टिस्ट के बीच विवादों की खबरें कई सालों तक चली हैं और अभी भी दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं हुआ है. 

Advertisement

अब, एपी ढिल्लों और दिलजीत के बीच चल रहे विवाद ने बादशाह को डरा दिया है. जिसके बाद, वो दोनों से गुजारिश कर रहे हैं कि वो अपने रिश्तों को खराब ना करें ताकि म्यूजिक इंडस्ट्री पर कोई असर ना पड़े.

Live TV

Advertisement
Advertisement