शमिता शेट्टी जब से बिग बॉस 15 के घर से बाहर आई हैं, तब से राकेश बापट साय की तरह शमिता शेट्टी के साथ ही नजर आते हैं. शमिता और राकेश एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. लव बर्ड्स को अक्सर ही एक साथ स्पॉट किया जाता है. अपनी लेडी लव शमिता शेट्टी के वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए राकेश शमिता और उनकी पूरी फैमिली के साथ वेकेशन पर निकल गए हैं.
शमिता और उनकी फैमिली संग वेकेशन पर निकले राकेश
वैलेंटाइन डे के सेलिब्रेशन के लिए राकेश बापट शमिता शेट्टी और उनकी मां संग अलीबाग वेकेशन पर गए हैं. खास बात यह है कि शमिता और राकेश के साथ शिल्पा शेट्टी भी अपने दोनों बच्चों समिशा और वियान के साथ फैमिली वेकेशन पर निकल गई हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कार से शमिता, उनकी मां और राकेश बापट बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. तीनों लोग पैपराजी को पोज भी देते हैं. वहीं दूसरी कार से शिल्पा शेट्टी अपने दोनों बच्चों संग बाहर आते हुए नजर आ रही हैं.
Ranveer Singh ने 'ढोलीड़ा' गाने पर Alia Bhatt संग लगाए ठुमके, डांस देखकर फैंस हुए इंप्रेस
फैमिली के सामने शमिता को शादी के लिए प्रपोज करेंगे राकेश?
शमिता की फैमिली संग राकेश का वीडियो सामने आते ही कयास लगाए जा रहा हैं कि राकेश शमिता की पूरी फैमिली के सामने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं. फैंस दोनों की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. अगर आपको याद हो तो शमिता शेट्टी ने बिग बॉस 15 के घर में कई बार कहा था कि वो बाहर निकलते ही शादी करने वाली हैं.
शमिता की फैमिली को पसंद हैं राकेश
शमिता शेट्टी की फैमिली को भी राकेश बापट काफी पसंद है. राकेश अब शमिता के परिवार संग भी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं. शमिता और राकेश को बिग बॉस ओटीटी में एक दूसरे से प्यार हुआ था, लेकिन अब बिग बॉस 15 के बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ रहा है, क्योंकि बिग बॉस ओटीटी के बाद शमिता बिग बॉस 15 में चली गई थीं. शमिता और राकेश एक दूसरे संग खूब सारा लविंग टाइम स्पेंड कर रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी राकेश शमिता के लिए इस वैलेंटाइन डे को किस तरह स्पेशल बनाते हैं.