scorecardresearch
 

रश्मि रॉकेट के एडिटर अजय शर्मा का कोरोना से निधन, 10 दिन पहले मांगी थी ऑक्सीजन

श्र‍िया पिलगांवकर ने ट्वीट किया- 'टूट गई हूं. हमने आज अलय शर्मा को खो दिया. वो सिर्फ एक बेहतरीन एड‍िटर ही नहीं बल्क‍ि इंसान‍ियत का हीरा भी थे. सही नहीं हुआ'. फिल्म एडिटर टी सुरेश ने लिखा- 'जिंदगी बहुत गलत करती है. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले अजय शर्मा, एक उम्दा प्रतिभा बहुत जल्दी चला गया. उनके पर‍िवार और दोस्तों को इस मुश्क‍िल समय में मेरी संदेवनाएं'.

Advertisement
X
अजय शर्मा, प्र‍ियांशु पेन्यूूली-तापसी पन्नू (रश्म‍ि रॉकेट फिल्म पोस्टर)
अजय शर्मा, प्र‍ियांशु पेन्यूूली-तापसी पन्नू (रश्म‍ि रॉकेट फिल्म पोस्टर)

तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म रश्म‍ि रॉकेट के एड‍िटर अजय शर्मा का कोरोना का निधन हो गया है. अजय कोरोना वायरस से संक्रमित थे और इस जंग में आख‍िरकार 4 मई को उन्होंने मौत से हार मान ली. अजय शर्मा का निधन फिल्म जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनके निधन की खबर आने के बाद श्र‍िया पिलगांवकर समेत बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स में शोक की लहर दौड़ गई है. सेलेब्स ने सोशल मीड‍िया पर ट्वीट कर अजय शर्मा को श्रद्धांजल‍ि दी है. 

Advertisement

कुछ दिनों पहले ऑक्सीजन बेड की मांगी थी मदद 

अजय के निधन से 10 दिन पहले फिल्म निर्माता अशोक पंड‍ित ने ट्व‍ीट कर ऑक्सीजन बेड के लिए मदद मांगी थी. उनके ट्वीट के मुताबिक कोरोना संक्रमित अजय शर्मा का ऑक्सीजन लेवल उस वक्त 83 तक पहुंच गया था. अजय के कोरोना से मौत की पुष्टि उनके एक करीबी दोस्त ने की है. 

सेलेब्स ने दी श्रद्धांजल‍ि 

श्र‍िया पिलगांवकर ने ट्वीट किया- 'टूट गई हूं. हमने आज अलय शर्मा को खो दिया. वो सिर्फ एक बेहतरीन एड‍िटर ही नहीं बल्क‍ि इंसान‍ियत का हीरा भी थे. सही नहीं हुआ'. फिल्म एडिटर टी सुरेश ने लिखा- 'जिंदगी बहुत गलत करती है. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले अजय शर्मा, एक उम्दा प्रतिभा बहुत जल्दी चला गया. उनके पर‍िवार और दोस्तों को इस मुश्क‍िल समय में मेरी संदेवनाएं'. निखिल तनेजा ने लिखा- 'जब से खबर मिली है सदमे में हूं'.    

Advertisement

कितनी फीस चार्ज करते हैं Indian Idol के जज नेहा कक्कड़, विशाल, हिमेश रेशमिया?

इन प्रोजेक्ट्स में दिया योगदान 

अजय शर्मा ने रश्म‍ि रॉकेट से पहले जग्गा जासूस, कारवां, लूडो, इंदू की जवानी, हाईजैक, प्यार का पंचनामा 2, क्रूक, तुम मिले और वेब सीरीज बंद‍िश बैंड‍िट्स जैसे प्रोजेक्ट्स में एड‍िट‍िंग का काम किया है. इसके अलावा अजय ने फिल्म बर्फी, ये जवानी है दिवानी, अग्न‍िपथ, काई पो चे, लाइफ इन ए मेट्रो, गोरी तेरे प्यार में, आई हेट लव स्टोरीज और द डर्टी पिक्चर में बतौर अस‍िस्टेंड एड‍िटर अपना योगदान दिया है. अजय ने शॉर्ट फ‍िल्म जॉली 1995 का भी निर्देशन किया है. 

'हप्पू सिंह की उलटन पलटन' की शूटिंग बंद, ये काम करने लगीं कामना पाठक

हाल ही में इस एक्टर का हुआ था कोरोना से निधन 

मालूम हो कोरोना ने देश में अब तक कईयों की जान ले ली है. फिल्म इंडस्ट्री ने भी अपने कई बेहतरीन कलाकारों को खो दिया है. हाल ही में एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल की भी कोरोना से मौत हो गई. उनके जाने पर सिनेमा जगत के बड़े-बड़े स‍ेल‍िब्रिटीज ने दुख जातया था. 

 

Advertisement
Advertisement