scorecardresearch
 

Chhaava ट्रेलर देख विक्की कौशल पर रश्मिका मंदाना को हुआ गर्व, भावुक होकर बोलीं- भगवान जैसे दिखे...

छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.

Advertisement
X
रश्मिका मंदाना, विक्की कौशल
रश्मिका मंदाना, विक्की कौशल

विक्की कौशल स्टारर छावा फिल्म का ट्रेलर फैंस के दिलों पर राज कर रहा है. फिल्म में रश्मिका मंदाना भी येसुबाई भोसले के किरदार में नजर आएंगी. हाल ही में उनका लुक जारी हुआ था, जहां वो हर किसी का दिल जीत ले गई थीं. ट्रेलर में भी उनकी दमदार झलक दिखी है.

Advertisement

छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की. 

विक्की की तारीफों के बांधे पुल

विक्की के बारे में बात करते हुए रश्मिका बोलीं- इस ट्रेलर ने मुझे बहुत रुला दिया है. और, विक्की, तुमने जो किया है... वो क्या था? ऐसा लगता है जैसे वो... मुझे नहीं पता, वो लगभग भगवान जैसा दिखता है. जैसे, वो है छावा. ये अविश्वसनीय है. बधाई हो.

रश्मिका ने आगे बताया कि कैसे उन्हें ये किरदार मिला. उनके लिए ये किसी शॉक से कम नहीं था. रश्मिका बोलीं- मुझे याद है कि मैं बिल्कुल हैरान थी कि लक्ष्मण सर ने मुझे इस तरह की भूमिका निभाने के बारे में कैसे सोचा? मैंने बस सरेंडर कर दिया. आपके पास कोई रेफरेंस नहीं है. ये एक कहानी है. आप उनकी कहानी जानते हैं और वे इतने राजसी, इम्पेक्टफुल कैरेक्टर और पर्सनैलिटी हैं. आप उन्हें कैसे निभा पाएंगे?

Advertisement

डायरेक्टर के आगे किया सरेंडर

रश्मिका ने आगे कहा- मेरे लिए, खास तौर पर, मैंने बस वही किया जो लक्ष्मण सर चाहते थे. बेशक भाषा और हर चीज के मामले में बहुत प्रैक्टिस करना पड़ा. लेकिन, ये सिर्फ टीम पर आपका भरोसा है क्योंकि आप जानते हैं कि अगर किसी को ये करना है, तो आपको खुद के साथ किसी भी तरह की बाधा नहीं रखनी चाहिए. आपको बस इतना कहना है, 'सर, मैं पूरी तरह से तैयार हूं. आप जो भी कहेंगे, मैं उसे वैसा करने के लिए तैयार हूं.

रश्मिका बोलीं कि ये सम्मान की बात है. साउथ से आने वाली एक लड़की के लिए महारानी का किरदार निभाना मेरे लिए इस जीवन में सबसे खास और सौभाग्यशाली बात है. मैं अभी लक्ष्मण सर से कह रही थी कि मुझे लगता है कि इसके बाद मैं रिटायर होकर खुश हो जाऊंगी.

छावा फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में विक्की-रश्मिका के अलावा अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में नजर आएंगे. उनके अंदाज की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है और दिनेश विजन इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement