scorecardresearch
 

500 करोड़ वाली 3 फिल्मों की हीरोइन रश्मिका की एक्टिंग पर उठते हैं सवाल, 'सिकंदर' से दे पाएंगी जवाब?

सलमान का ईद रिकॉर्ड देखते हुए 'सिकंदर' से बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट बनने की उम्मीद की जा रही है. ऐसा होते ही रश्मिका के खाते में एक और बड़ी फिल्म जुड़ जाएगी. मगर क्या इससे वो सवाल खत्म हो जाएगा, जो अक्सर रश्मिका की एक्टिंग और फिल्म सेलेक्शन पर उठाया जाता है?

Advertisement
X
500 करोड़ वाली 3 फिल्मों के बाद भी रश्मिका की एक्टिंग पर हैं ये सवाल
500 करोड़ वाली 3 फिल्मों के बाद भी रश्मिका की एक्टिंग पर हैं ये सवाल

2025 की पहली 500 करोड़ कमाऊ फिल्म 'छावा' की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, जल्द ही एक और फिल्म में नजर आने वाली हैं जिसमें बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट बनने का पूरा दम है. ईद के मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है जिसकी लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना हैं. 

Advertisement

'सिकंदर' की कास्टिंग में जब रश्मिका का नाम अनाउंस हुआ तभी उनकी बहुत चर्चा हुई. वजह ये थी कि उम्र में सलमान से 30 साल से ज्यादा छोटी रश्मिका, फिल्म में उनकी लव इंटरेस्ट बनी हैं. इस बात पर डिबेट तो अपनी जगह चलती ही रहेगी, लेकिन फैक्ट ये है कि 'सिकंदर' के हीरो सलमान हैं और फिल्म ईद पर आ रही है. 

सलमान का ईद रिकॉर्ड देखते हुए 'सिकंदर' से बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट बनने की उम्मीद की जा रही है. ऐसा होते ही रश्मिका के खाते में एक और बड़ी फिल्म जुड़ जाएगी. मगर क्या इससे वो सवाल खत्म हो जाएगा, जो अक्सर रश्मिका की एक्टिंग और फिल्म सेलेक्शन पर उठाया जाता है? क्या है ये सवाल और ये सवाल उठने की वजह क्या है? आइए बताते हैं... 

Advertisement

रश्मिका को कहा गया 'हीरो का गहना'
ब्यूटी पेजेंट जीत के आई रश्मिका ने अपना डेब्यू कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' से किया था. इसमें वो ऐसी कॉलेज गर्ल के रोल में थीं, जो एक सेक्स वर्कर की कहानी लिखना चाहती थी. मगर एक ट्रैजिक घटना में उसकी मौत हो जाती है. उसकी मौत के शॉक से उबरकर वापस खड़े होते हीरो की जर्नी 'किरिक पार्टी' की कहानी थी. यानी फिल्म के एक तिहाई हिस्से में रश्मिका का रोल निपट चुका था और कहानी हीरो के कन्धों पर थी. जितना रोल था उसमें रश्मिका काम ठीकठाक था और उनका डेब्यू सराहा गया. 

करियर की शुरुआत में एक्ट्रेसेज को सीधा लीडिंग रोल नहीं मिल जाते, ये फिल्म इंडस्ट्रीज की एक अजीब लेकिन कॉमन प्रैक्टिस है. ऐसे में अपनी अगली कन्नड़ फिल्मों 'अंजनी पुत्र' और 'चमक' में भी उनके किरदार टिपिकल हीरोइन वाले थे. ये किरदार बस कहानी के हीरो की लाइफ में रोमांटिक एंगल दिखाने के लिए इस्तेमाल हुए. 

ऐसे में 'अंजनी पुत्र' के एक रिव्यू में रश्मिका के रोल को 'हीरो की बाहों में सजने वाली' टिपिकल हीरोइन का किरदार कहा गया. 2018 में जब रश्मिका तेलुगू सिनेमा में आईं तो उनकी पहली फिल्म 'चलो' भी हीरो की ही कहानी थी. रश्मिका को फिल्म में हीरो की लव इंटरेस्ट का किरदार मिला था. विजय देवेराकोंडा के साथ आई तेलुगू फिल्म 'गीता गोविंदम' में रश्मिका ने जो किरदार निभाया, वो हीरो की लव इंटरेस्ट का जरूर था लेकिन इसमें वो कहानी के सेंटर में था इसलिए उनकी तारीफ भी हुई. 

Advertisement

'डियर कामरेड' में रश्मिका ने एक महिला क्रिकेटर का किरदार निभाया और इसमें उनके किरदार के पास करने को बहुत कुछ था. इस किरदार के लिए रश्मिका को क्रिटिक्स से एक बार फिर तारीफ मिली. मगर दूसरी तरफ रश्मिका ने फिर से नामी हीरोज की ऐसी फिल्में कीं जिनमें हीरो ही सबकुछ था और वो बस हीरो की लव इंटरेस्ट थीं, कहानी की हीरोइन नहीं. 

तेलुगू में नानी की फिल्म 'देवदास' और महेश बाबू की 'सरिलेरु नीकेवरु'; कन्नड़ में दर्शन की 'यजमान' और ध्रुव सरजा की 'पोगारु' और तमिल स्टार कार्थी की 'सुल्तान' कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनमें रश्मिका हीरो की लव इंटरेस्ट वाले रोल में थीं. इन फिल्मों में रश्मिका के किरदारों के लिए फिल्म क्रिटिक्स ने जो शब्द कहे वो कुछ इस तरह थे- हीरो की सजावट, हीरो का गहना, एक्सेसरी और कहानी के लिए गैर-जरूरी. 

इसकी वजह ये थी कि इन फिल्मों में उनके किरदारों को केवल हीरो के साथ रोमांस करना था, जबकि इन फिल्मों का फोकस लव स्टोरी पर भी नहीं था. ये उस तरह की मसाला फिल्में थीं जिनमें सबकुछ हीरो को करना है, उसकी लव इंटरेस्ट बस इसलिए है कि हीरो को रोमांस करते दिखाना भी बड़े पर्दे के लिए जरूरी होता है. हालांकि बड़े हीरोज की फिल्मों में लीड एक्ट्रेस होने का फायदा रश्मिका को यकीनन मिला और खाते में आती हर हिट फिल्म से उनके करियर का ग्राफ और ऊपर जाता रहा.

Advertisement

2021 में रश्मिका के करियर की सबसे बड़ी हिट बनी अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा'. मगर इस फिल्म में भी रश्मिका के किरदार की तगड़ी आलोचना हुई क्योंकि कहानी में इस किरदार के पास करने को कुछ नहीं था. इस आलोचना के जवाब के तौर पर ही डायरेक्टर सुकुमार ने 'पुष्पा 2' में उनके किरदार को, अल्लू अर्जुन से रोमांस करने के अलावा कुछ दमदार मोमेंट्स दिए. लेकिन पहली फिल्म में भी रश्मिका के किरदार को कई क्रिटिक्स ने 'गैर-जरूरी' और 'हीरो की सजावट' ही कहा था. मगर 'सीता रामम' (2022) में रश्मिका ने आफरीन का जो किरदार निभाया उसकी अपनी एक पर्सनालिटी थी. इस किरदार की अपनी एक जर्नी थी और ठोस राइटिंग के दम पर लिखे रश्मिका के इस किरदार ने क्रिटिक्स को बहुत इम्प्रेस किया. उनके काम को काफी तारीफ मिली.  

ये काफी हद रश्मिका की वो आखिरी परफॉरमेंस है जिसमें उन्हें पर्दे पर उनकी प्रेजेंस या खूबसूरती के लिए नहीं, बल्कि एक्टिंग के लिए सराहा गया था. इसके बाद उन्होंने अपनी डेब्यू हिंदी फिल्म 'मिशन मजनू' (2023) में फिर से हीरो की प्रेमिका वाला रोल किया. मगर ये फिल्म टल गई और उनकी दूसरी हिंदी फिल्म 'गुड बाय' (2022) के बाद रिलीज हुई. 'गुड बॉय' में भी रश्मिका का काम कुछ विशेष तारीफें नहीं बटोर पाया मगर एक अलग बात ये थी कि उनका एक अपना कैरेक्टर था, वो हीरो की प्रेमिका के टेम्पलेट में नहीं थीं.

Advertisement

रश्मिका की ब्लॉकबस्टर कामयाबी 
2023 से रश्मिका का वो दौर शुरू हुआ जिसने उन्हें सुपरस्टार एक्ट्रेस बना दिया. सबसे पहले वो तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म 'वारिसु' में उनकी लव इंटरेस्ट बनीं नजर आईं. इसके बाद 'एनिमल' में वो रणबीर कपूर की हरकतों से दुखी उनकी पत्नी के रोल में दिखीं. इस फिल्म में उनके हिस्से सबसे बड़ा काम एक झन्नाटेदार थप्पड़ मारने का था जो उन्होंने बखूबी निभाया. 

रश्मिका के डेब्यू वाले साल 2016 के बाद, 2024 वो पहला साल बना जब उनकी एक ही फिल्म 'पुष्पा 2' थिएटर्स में रिलीज हुई. इस सीक्वल में उनका किरदार पहली फिल्म से बेहतर लिखा गया था. 'पुष्पा 2' में बिना अल्लू अर्जुन के दो ऐसे सीक्वेंस थे जिसमें उनकी पत्नी बनीं रश्मिका को भी पर्दे पर चमकने का मौका मिला.  हालांकि, 2025 में उनकी पहली फिल्म 'छावा' में उन्हें इतना भी मौका नहीं मिला. 

'छावा' के रिव्यूज में रश्मिका के लिए फिर से वही लाइन वापस आ गई कि उनकी प्रेजेंस स्क्रीन पर बहुत अच्छी लग रही है और वो रानी के रोल में सुंदर लग रही हैं. क्रिटिक्स की इन बातों से इतर, उनका बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तो लगातार एक पहाड़ की तरह होता जा रहा है. रश्मिका मंदाना इस वक्त देश में अकेली एक्ट्रेस हैं जिनके खाते में 2000 करोड़ कमाने वाली फिल्म है (पुष्पा 2). 1000 करोड़ कमाने वाली दो फिल्मों (एनिमल, पुष्पा 2) में काम कर चुकी वो अकेली एक्ट्रेस हैं. 

Advertisement

दीपिका पादुकोण (पद्मावत, पठान, कल्कि 2898 AD) के बाद वो केवल दूसरी एक्ट्रेस हैं जिनके खाते में 500 करोड़ कमाने वाली 3 फिल्में हैं. लेकिन इन दोनों की तुलना करें तो दीपिका ने अपनी तीनों 500 करोड़ वाली फिल्मों में कहानी का वजन, पुरुष स्टार्स के साथ मिलकर अपने कन्धों पर भी उठाया है. जबकि रश्मिका की 500 करोड़ वाली फिल्मों में कहानी सिर्फ हीरोज की है. 

रश्मिका की अगली फिल्म 'सिकंदर' सलमान खान के साथ है और ट्रेलर से समझ आ रहा है कि वो इसमें भी हीरो की पत्नी के रोल में हैं. हालांकि, सिर्फ ट्रेलर से फिल्म को जज करना ठीक नहीं होता और हो सकता है कि कहानी में रश्मिका के किरदार में कुछ सरप्राइजिंग ट्विस्ट मिले. अगर 'सिकंदर' उस तरह चल निकली जैसे सलमान की फिल्में चलती हैं, तो रश्मिका के खाते में चौथी 500 करोड़ वाली हिट आ जाएगी और वो दीपिका से आगे निकल जाएंगी. मगर पक्के वाले सिनेमा फैन्स के सामने रश्मिका का ये टेस्ट अभी भी बाकी रहेगा कि वो दमदार राइटिंग से निकला, कहानी का वजन अपने कंधे पर उठाने वाला, या कम से कम हीरो के साथ ये वजन बराबर शेयर करने वाला किरदार निभा सकती हैं या नहीं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement