scorecardresearch
 

दर्द से जूझ रहीं रश्मिका, टूटी हैं पैर की 3 हड्ड‍ियां, एक्स रे दिखाया शेयर किए इमोशन

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों बड़े मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं. साल की शुरुआत में उनके पैर में चोट लगी थी जिससे वो अभी भी उभर रही हैं. अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपनी चोट से जुड़ी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनके पैर का 'एक्स रे' वाला फोटो भी शामिल है.

Advertisement
X
रश्मिका मंदाना, रश्मिका के पैर में लगी चोट
रश्मिका मंदाना, रश्मिका के पैर में लगी चोट

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों बड़े मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं. साल की शुरुआत में उनके पैर में चोट लगी थी जिससे वो अभी भी उभर रही हैं. कुछ दिन पहले उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर से लेकर जाते हुए देखा गया था. वो उस दौरान अपनी आने वाली फिल्म छावा को प्रमोट करने पहुंची थीं. 

Advertisement

रश्मिका ने दी अपनी चोट पर बड़ी अपडेट

एक्ट्रेस को ट्रेलर लॉन्च पर देख हर किसी ने उनकी बहादुरी की तारीफ की थी. वो लंगड़ाकर चल रही थीं लेकिन उनका काम के लिए जज्बा कम नहीं दिखा था. इसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया जिसमें वो छावा में अपने किरदार और उसका उनकी जिंदगी में महत्व को लेकर बात कर रही हैं. रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पैर की चोट का अपडेट शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उनके पैर की तीन हड्डियां टूटी हैं और साथ ही एक मसल टीअर भी है. रश्मिका ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट और 'एक्स रे' का फोटो भी इसी पोस्ट में शेयर की, जिसमें उनकी चोट से संबंधित सभी बातें लिखी हुई थीं. 

एक वीडियो भी इस पोस्ट में शामिल था जिसमें उनकी दोस्तों ने उनकी पट्टी पर प्यारी सी ड्रॉइंग की थी. जिसे देख रश्मिका इमोशनल भी हुईं. आगे उन्होंने खुलासा किया कि वो अपना पैर पिछले काफी समय से जमीन पर नहीं रख पाई हैं. उन्होंने लिखा- मैंने पिछले 2 हफ्ते से अपने पैर जमीन पर नहीं रखे हैं. मैं अपने दोनों पैरों पर खड़े होने के लिए तरस रही हूं. रश्मिका ने सभी लोगों से अपील की है कि वो अपना ध्यान रखें और इस चोट की गंभीरता को भी समझें. अंत में उन्होंने अपने फैंस पर ढ़ेर सारा प्यार लुटाया और उनके प्यार के लिए धन्यवाद भी किया.

Advertisement

रश्मिका को साल की शुरुआत में जिम के अंदर वर्कआउट करते समय चोट लग गई थी. जिसकी वजह से उनके सभी फिल्म प्रोजेक्ट्स पर असर पड़ गया है. वो आयुष्मान खुराना की फिल्म 'थामा' में नजर आने वाली हैं. लेकिन अब अपनी चोट के कारण शूटिंग पर थोड़े समय के बाद लौटेंगी. मगर इस दौरान उनकी फिल्म 'छावा' थिएटर्स में रिलीज हो रही है जिसमें वो महारानी येसूबाई का किरदार निभाती नजर आएंगी. 'छावा' 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है जिसे लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है.

क्या रश्मिका लगाएंगी हिट फिल्मों की हैट्रिक?

रश्मिका मंदाना इन दिनों हर जगह छाई हुई हैं. उनकी पिछली कुछ फिल्मों ने जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म किया है, उससे वो इंडस्ट्री की सबसे बड़ी एक्ट्रेस में से एक बन गई हैं. 'एनिमल', 'पुष्पा 2' के बाद रश्मिका साल 2025 में तीन बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. छावा के अलावा वो सलमान खान स्टारर 'सिकंदर' में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी. 

फिर इसके बाद दीवाली पर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'थामा' में भी काम करेंगी. एक साल में तीन बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनीं रश्मिका के लिए साल 2025 काफी बड़ा और अहम साबित हो सकता है. अगर रश्मिका की ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा गईं, तो वो फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसिज जैसे दीपिका-आलिया को भी पीछे छोड़ नंबर 1 एक्ट्रेस बन जाएंगी. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि क्या रश्मिका 'छावा' से हिट फिल्मों की हैट्रिक लगाने में कामयाब हो पाती हैं या नहीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement