बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्शन और ड्रामा फिल्मों से पॉपुलर हुए जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ इस समय अपनी अगली फिल्म 'स्क्रू ढीला' की शूटिंग शुरू करने को लेकर एक्साइटेड हैं. हालांकि, फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी, यह खुद मेकर्स को भी नहीं पता है. खबरें हैं कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'स्क्रू ढीला' की शूटिंग लीडिंग लेडी की वजह से रुकी हुई है. कहा जा रहा है कि दो एक्ट्रेसेस के बीच रोल को लेकर तनाव है, जिसकी वजह से चीजें डिले होती जा रही हैं. क्रिएटिव टीम ने रश्मिका मंदाना को टाइगर श्रॉफ के अपोजिट स्टार करने का निर्णय लिया है, लेकिन धर्मा प्रोडक्शन शनाया कपूर के लिए उनपर प्रेशर डाल रहा है.
सूत्र से मिली है यह जानकारी
ई-टाइम्स को सूत्र ने बताया कि बहुत ज्यादा डेट्स की दिक्कतें चल रही हैं. 'स्क्रू ढीला' की शूटिंग शुरू ही नहीं हो पा रही है. रश्मिका मंदाना को लीड रोल के लिए सोचा गया था, लेकिन उनके पास डेट्स नहीं हैं. धर्मा प्रोडक्शन्स के मालिक करण जौहर इस फिल्म के लिए शनाया कपूर को बतौर लीड रोल देख रहे हैं. उनके साथ भी चीजें बैठ नहीं पा रही हैं. ऐसे में फिल्म आगे ही बढ़ती जा रही है. जब लीडिंग लेडी फाइनल नहीं होगी, तब तक फिल्म की शूटिंग भी शुरू नहीं हो सकती है.
फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े सूत्र ने ई-टाइम्स को बताया कि टाइगर श्रॉफ आजकल पूजा एंटरटेनमेंट की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. टाइगर श्रॉफ के साथ भी 'स्क्रू ढीला' के मेकर्स डेट्स को लेकर बातचीत कर रहे हैं. सूत्र ने कहा कि स्क्रू ढीला के मेकर्स टाइगर श्रॉफ को कई महीनों के लिए बांधकर रखना चाह रहे हैं, लेकिन टाइगर श्रॉफ के पास बाकी के प्रोजेक्ट्स भी हैं, जिन्हें उन्हें पूरा करना है. उन्हें अपनी भी कमिटमेंट्स पूरी करनी हैं. अक्षय कुमार के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' है. फिल्म साल 2023 के शुरुआती महीनों में शुरू होगी. ऐसे में स्क्रू ढीला फिल्म को और भी इंतजार करना पड़ सकता है.
धर्मा प्रोडक्शन का कहना है कि शशांक खेतान के निर्देशन में बनने वाली जो फिल्म है, जिसमें टाइगर श्रॉफ होने वाले हैं, वह पोस्टपोन हो सकती है, क्योंकि एक्टर के पास डेट्स नहीं हैं. धर्मा प्रोडक्शन, टाइगर श्रॉफ के साथ एक और प्रोजेक्ट पर काम करने की प्लानिंग कर रहा है. धर्मा प्रोडक्शन और टाइगर श्रॉफ एक अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों मिलकर एक खतरनाक फिल्म पर भी काम करने वाले हैं. 'स्क्रू ढीला' इसलिए पोस्टपोन हुई है, क्योंकि डेट्स की दिक्कत है. शायद इसकी शूटिंग शुरू होने में अभी एक साल का समय लग जाए.