रवीना टंडन का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस और उनके ड्राइवर पर मारपीट का आरोप लगा है. मामला 1 जून देर रात मुंबई के ब्रांदा इलाके का है. बांद्रा इलाके में तीन लोगों के साथ गाली-गलौच और मारपीट करने का आरोप रवीना पर लगा है. एक्ट्रेस को वहां के लोकल लोगों ने भी घेरा. कुछ लोगों ने उन पर हमला भी किया. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला है क्या.
रवीना टंडन पर लगा गंभीर आरोप
रविवार सुबह से रवीना टंडन का एक वीडियो चर्चा का मुद्दा बना हुआ है. बताया जा रहा है कि रवीना का ड्राइवर बेहद लापरवाही से गाड़ी चला रहा था. रिजवी कॉलेज के पास कार्टर रोड पर रवीना की गाड़ी ने तीन व्यक्तियों को टक्कर मार दी. वहीं रवीना से जब इस बारे में बात करने की कोशिश की, तो वो नशे की हालत में पाई गईं. घटना वाली जगह पर उन्होंने गाड़ी से बाहर निकलकर पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार किया और उनके साथ मारपीट की. एक्ट्रेस के अलावा उनके ड्राइवर पर भी पीड़ितों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है.
वीडियो में सड़क पर खड़ी पब्लिक रवीना का वीडियो बना रही है. वहीं एक्ट्रेस लोगों को कुछ भी रिकॉर्ड करने से मना कर रही हैं. वो बार-बार कह रही हैं कि मैं पुलिस को बुलाती हूं. पब्लिक भी रवीना के साथ धक्का-मुक्की करती नजर आई. वहां मौजूद हर शख्स एक्ट्रेस पर अपना गुस्सा निकालता दिखा. रवीना के वीडियो ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है.
पुलिस ने नहीं दर्ज की शिकायत
पीड़ितों का कहना है कि वो पुलिस स्टेशन मामले की शिकायत दर्ज कराने गये थे, लेकिन वहां उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. पीड़ित महिला के बेटे ने ये भी कहा कि रवीना टंडन और उनके ड्राइवर ने उनकी मां और भांजी के साथ मारपीट की है.
क्या है सच्चाई?
सूत्र से पता लगा है कि रवीना ने नहीं, बल्कि कुछ लोगों के ग्रुप ने उनपर चार्ज किया. वो रवीना के घर के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे. CCTV फुटेज जो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि महिला को रवीना की गाड़ी ने टच तक नहीं किया. जब गाड़ी बिल्डिंग के अंदर चली गई तो महिला ने ड्राइवर को बाहर आकर बात करने के लिए कहा. इन्हें बिल्डिंग के अंदर आने से ड्राइवर और वॉचमैन ने रोका तो वो बदतमीजी करने लगीं. रवीना ने मामले को आगे न बढ़ाते हुए महिला को रोकने की कोशिश की. इस बीच उन्हें चोट लगी. ड्राइवर ने महिला को नुकसान नहीं पहंचाया जो CCTV में भी नजर आ रहा है. रवीना की बिल्डिंग में घुसकर उन्हें नुकसान पहुंचाने की हरकत सिक्योरिटी से कॉम्प्रोमाइज है.
डीसीपी का बयान आया सामने
जोन 9 डीसीपी राज तिलक रोशन ने कहा- रवीना अपने घर आ रही थीं. उनकी गाड़ी रिवर्स में थी. पीछे जो महिला आ रही थीं वो गुस्से में आ गईं. ड्राइवर से कहा कि ध्यान से चलाओ. उस महिला को गाड़ी ने टच तक नहीं किया पर वो गुस्से में आकर काफी खराब बोलने लगीं. रवीना जब बाहर आईं तो बहस शुरू हो गई. हमारे पास अभी कोई कम्प्लेंट दर्ज नहीं हुई है. किसी भी पार्टी ने कम्प्लेंट नहीं कराई है. किसी को चोट लगने की खबर भी नहीं मिली है.