रवीना टंडन बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल के नाम से जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली रवीना अक्सर अपने फोटो और वीडियो के लिए चर्चा में बनी रहती हैं. अब रवीना टंडन का एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रवीना क्लब महिंद्रा के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. वीडियो को देखने के बाद खुद आनंद महिंद्रा ने इसे ट्वीट किया है.
रवीना खरीदने जा रही 'थार'
विज्ञापन में आप रवीना टंडन को क्लब महिंद्रा की मेंबरशिप लेने और रिजॉर्ट्स के बारे में बात कर रही हैं. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'मुझे ये मानते हुए शर्म आ रही है कि मैंने भी हमारे 10% से ज्यादा रिजॉर्ट नहीं घूमे हैं. लेकिन रवीना टंडन आपने मुझे मना लिया है. मैं अपने बैग पैक कर रहा हूं.'
इसके जवाब में रवीना टंडन ने ट्वीट किया, 'सर मैं भी. मेंबर बन रही हूं और एक नई थार भी खरीद रही हूं. मैंने महिंद्रा जीप को चलाकर ही ड्राइविंग सीखी थी और यही कॉलेज में मेरी पहली गाड़ी भी थी. और मैं इसी को आगे बढ़ाने वाली हूं.'
Sir, me too! Becoming a member and buying the new Thar too! 😍#tharmahindra . Learnt my driving ( and my first vehicle in college) on a Mahindra jeep and want to continue.. @anandmahindra 😄👍🏻 https://t.co/Q1CGvO7zlK
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) August 29, 2022
रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. रवीना अक्सर अपने अलग-अलग लुक को फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर करती रहती हैं. कुछ दिन पहले व्हाइट एंड पिंक कलर का फ्यूजन आउटफिट चर्चा में आया था. इसके अलावा वह अपनी टीम के साथ मध्यप्रदेश के पेंच फॉरेस्ट में छुट्टियां मनाने में गई थीं. यहां रवीना को सफारी पर जाती और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी करते देखा गया था. उन्होंने एक तेंदुए की फोटो को शेयर भी किया था.
केजीएफ 2 में आई थीं नजर
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो रवीना टंडन पिछली बार रॉकिंग स्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' में नजर आई थीं. उन्होंने इस फिल्म में प्रधानमंत्री रामिका सेन का किरदार निभाया था. रामिका ही रॉकी के काम को ठप्प कर उसे पकड़ने का फरमान जारी करती है. इसके अलावा उन्हें नेटफ्लिक्स की सीरीज 'आरण्यक' में भी देखा गया था. इस सीरीज में रवीना संग आशुतोष राणा भी थे.
इन दिनों रवीना टंडन फिल्म घुड़चढ़ी में काम कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और टीवी एक्टर पार्थ समथान नजर आएंगे.