scorecardresearch
 

राशा थडानी को लगता था पैप्स से डर, बोलीं- क्या होगा ऐसी तस्वीर सामने आए जिसमें...

राशा थडानी ने बताया कि लगातार लोगों की नजरों में रहने के दबाव ने उनपर कैसा असर डाला. राशा बोलीं, "इस फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद से ही पैप्स का मिलना ज्यादा हो गया. मैं पहले तो उनसे बहुत डरी हुई थी.

Advertisement
X
राशा थडानी, रवीना टंडन
राशा थडानी, रवीना टंडन

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म आजाद से डेब्यू करने जा रही हैं. राशा इन दिनों अपनी फिल्म का जोरशोर से प्रमोशन कर रही हैं. राशा पैपराजी के सामने जमकर पोज करती भी दिख रही हैं. कैमरा पर वो भले ही बेहद कॉन्फिडेंट दिखती हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने माना कि पैप कल्चर को समझने में उन्हें काफी वक्त लगा है. राशा का कहना है कि ये एक ऐसा दबाव है जिसकी वजह से वो अब हमेशा काजल और लिप ग्लॉस लगाकर ही बाहर निकलती हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे/आजतक डिजिटल के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में राशा ने पैपराजी से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की. 

तैयारी के साथ घर से निकलती हैं राशा

राशा ने कहा, "मैं अपने हेयर वॉश के लिए सैलून गई थी, और पैपराजी ने मुझे मेरी मां समझ लिया क्योंकि हमारी कार का नंबर एक ही था. हालांकि, बाहर मैं ही निकली! पैप्से टकराना मेरी लाइफ का एक नियमित हिस्सा बन गया है. मैं हमेशा तैयार रहती हूं. मैं काजल और लिप ग्लॉस के बिना घर से बाहर नहीं निकलती. अगर मैं मेकअप नहीं कर रही हूं, तो मैं अपना सनग्लास जरूर लगाती हूं.''

पैप्स से डरती थीं राशा

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि लगातार लोगों की नजरों में रहने के दबाव ने उनपर कैसा असर डाला. राशा बोलीं, "इस फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद से ही पैप्स का मिलना ज्यादा हो गया. मैं पहले तो उनसे बहुत डरी हुई थी. मैं ये सोचकर टेंशन में आ जाती थी, 'क्या होगा अगर ये तस्वीर सामने आई और मैं ऐसी दिखी?" या "क्या होगा अगर मैं कुछ अजीब कर रही हूं?" मेरा भरोसा करें, ऐसे बहुत से वीडियो हैं जहां मैंने सोचा है, "हे भगवान, मैं ऐसी क्यों दिख रही हूं या ऐसा क्यों कर रही हूं?"

Advertisement

दोस्त बने पैप्स

लेकिन समय के साथ, राशा ने पैपराजी और मनोरंजन की दुनिया में उनकी अहमियत को समझा. वो बोलीं, "अब, मेरा उनके साथ दोस्ताना रिश्ता है. मैं उन्हें सिर्फ कैमरे के तौर पर नहीं, बल्कि इंसान के तौर पर देखती हूं. उनसे जुड़ना आसान हो गया है, और अब मैं लेंस से उतनी डरती भी नहीं."

राशा के साथ आजाद फिल्म से अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी डेब्यू करने वाले हैं. फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी. 

इनपुट: अनीता ब्रिटो
Live TV

Advertisement
Advertisement