scorecardresearch
 

शारीरिक शोषण पर Raveena Tandon ने बयां किया दर्द, बोलीं- लोकल बस में मेरे साथ हुई छेड़छाड़

ट्विटर पर एक यूजर ने उनसे मुंबई के मिडिल क्लास के स्ट्रगल के बारे में पूछा. यूजर के इस सवाल पर रवीना टंडन को अपने दर्दभरे दिन याद आ गये. उस सवाल ने रवीना के दिल पर ऐसा असर किया कि उन्होंने वो बात बता डाली, जो शायद ही कभी किसी ने सोचा था.

Advertisement
X
रवीना टंडन
रवीना टंडन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरे जंगल की कटाई के खिलाफ हैं रवीना
  • ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Raveena Tandon On Metro 3 Car Shed: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. रवीना बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जो हमेशा ही निडर और बेबाक होकर अपनी कहती दिखती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्होंने जो कुछ लिखा, जिसे जानने के बाद उनके कई चाहने वालों को शॉक लग सकता है. जानते हैं कि आखिर एक्ट्रेस ने उनकी लाइफ को लेकर ऐसा कौन सा बड़ा खुलासा किया है. 

Advertisement

छेड़छाड़ का शिकार हुईं थीं रवीना 
ट्विटर पर एक यूजर ने उनसे मुंबई के मिडिल क्लास के स्ट्रगल के बारे में पूछा. यूजर के इस सवाल पर रवीना टंडन को अपने दर्दभरे दिन याद आ गये. उस सवाल ने रवीना के दिल पर ऐसा असर किया कि उन्होंने वो बात कह डाली, जो शायद ही कभी किसी ने सोचा था. रवीना बताती हैं कि टीनेजर्स के दिनों में वो लोकल ट्रेन और बसों से सफर किया करती थीं. 

बचपन में अंकल ने की 'गंदी हरकत', फिर हुईं प्रेग्रेंट, मुश्किलों भरी रही है Kubbra Sait की लाइफ

Advertisement

कैसे चमकता है Kareena Kapoor-Alia Bhatt का चेहरा? लगाती हैं ये मास्क

रवीना टंडन की सफलता सबने देखी, लेकिन किसी ने शायद ये नहीं सोचा होगा कि लोकल ट्रेन में उन्होंने भी आम महिला की तरह परेशानी का सामना किया होगा. रवीना ने ट्रोलर्स के सवाल का सटीक जवाब देकर बता दिया कि उन्हें हर मुद्दे को अच्छे से संभालना आता है. बता दें कि रवीना टंडन ने आरे मेट्रो 3 कारशेड (Aarey Metro 3 Car Shed) के सपोर्ट में आवाज उठाई है. रवीना टंडन नहीं चाहतीं कि आरे मेट्रो 3 कारशेड बनाने के लिये आरे जंगल काटा जाये. बस इसी बात को लेकर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

Advertisement
Advertisement