बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. रवीना अक्सर इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं. अब उन्होंने अपनी बेटी राशा थडानी के स्कूल की रिपोर्ट कार्ड की तस्वीर शेयर की है. रिपोर्ट कार्ड में देखा जा सकता है कि राशा पढ़ाई में बहुत अच्छी हैं और ज्यादातर ए लेकर आई हैं. राशा के रिजल्ट के साथ ही रवीना ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें राशा खुशी से नाचती नजर आ रही हैं.
रवीना ने शेयर की रिपोर्ट कार्ड
रवीना की बेटी राशा की रिपोर्ट कार्ड की बात करें तो आप देखेंगे कि उन्हें वर्ल्ड लिटरेचर, फिजिकल एजूकेशनन, ग्लोबल पर्सपेक्टिव, जॉग्रफी, हिस्ट्री और इंग्लिश जैसे सभी सब्जेक्ट्स में ए ग्रेड मिला है. रवीना ने अपने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी बच्ची ए स्टार राशा थडानी.' राशा धीरूभाई अंबानी इंटरनैशनल स्कूल में पढ़ती हैं.
Ind vs Eng: Suniel Shetty ने की KL Rahul की तारीफ, यूजर्स बोले- तो रिश्ता पक्का समझें?
चार बच्चों की मां हैं रवीना
रवीना के इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स और फैन्स राशा को बधाई दे रहे हैं. राशा के अलावा रवीना के 3 और भी बच्चे हैं. साल 1995 में 21 साल की उम्र में रवीना टंडन ने 8 साल की छाया और 11 साल की पूजा को अडॉप्ट किया था. इसके अलावा रवीना का एक बेटा भी है जिसका नाम रणबीर है. छाया और पूजा की शादी हो चुकी है और दोनों अब मां बन चुकी हैं.
इन प्रोजेक्ट्स में आएंगी नजर
रवीना टंडन के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही नेटफ्लिक्स की सीरीज अरण्यक से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं. इस सीरीज में रवीना एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगी. रवीना के साथ इसमें बांग्ला ऐक्टर परमब्रत चट्टोपाध्याय भी नजर आएंगे. साथ ही रवीना टंडन, सुपरस्टार यश की फिल्म KGF चैप्टर 2 में भी नजर आएंगी.