scorecardresearch
 

रवीना टंडन ने दिल्ली पहुंचाए ऑक्सीजन सिलिंडर्स, फैंस बोले- 'रियल लाइफ हीरोइन'

रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर फोटो साझा कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- 'दिल्ली की ओर जाती टीम. समंदर में एक बूंद पर फिर भी उम्मीद है ये कुछ लोगों की मदद जरूर करेगा'.

Advertisement
X
रवीना टंडन ऑक्सीजन स‍िलिंडर्स के साथ
रवीना टंडन ऑक्सीजन स‍िलिंडर्स के साथ

कोरोना महामारी देश में जबह की तरह फैल रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की भारी संख्या मौजूद है. ऑक्सीजन की कमी के कारण कई कोरोना मरीजों ने अपनी जान गंवा दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल ने भी राज्य में ऑक्सीजन की कमी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी थी. इस संदर्भ में कई लोगों ने ऑक्सीजन आपूर्त‍ि के लिए मदद का हाथ बढ़ाया था. अब एक्ट्रेस रवीना टंडन भी इस फेहर‍िस्त में शामिल हो गई हैं. उन्होंने ऑक्सीजन सिलिंडर्स की पहली खेप राजधानी दिल्ली भेज दी है.

Advertisement

रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर फोटो साझा कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- 'दिल्ली की ओर जाती टीम. समंदर में एक बूंद पर फिर भी उम्मीद है ये कुछ लोगों की मदद जरूर करेगा'. इस पोस्ट के साथ रवीना ने अपनी टीम @rudrafoundation का नाम टैग किया है. लोगों ने उनके इस काम को सराहा है. इससे पहले भी रवीना ने ऑक्सीजन सिलिंडर्स के साथ अपनी फोटो शेयर कर दिल्ली को पहुंचाई जाने वाली मदद की सूचना दी थी. 

फैंस ने कहा- रियल लाइफ हीरोइन 

रवीना के इस सराहनीय कदम पर फैंस ने उनकी तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- हीरोइन बस पर्दे पर तो हजार मिल जाएंगी पर रियल लाइफ हीरोइन रवीना टंडन आप हो. एक ने लिखा- जरूरतमंद लोगों को यह मदद बहुत मायने रखती है. आप बहुत महान इंसान हैं, थैंक्यू रवीना. एक यूजर ने लिखा- हर छोटी मदद काम आती है. बहुत ही शानदार काम. 

Advertisement

किरण खेर की कैंसर से जंग जारी, लगवाई वैक्सीन, पहली बार हुईं स्पॉट 

लोगों की ऐसे मदद कर रहे हैं बॉलीवुड स्टार्स 

मालूम हो कि रवीना ही नहीं बल्क‍ि कई फिल्मी सितारे कोरोना मरीजों की मदद में लगातार जुटे हुए हैं. किसी ने पीएम केयर्स फंड में पैसे डोनेट किए तो कोई अपने कीमती सामान के बदले पैसे जुटाकर कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर्स का इंतजाम कर रहा है. कुछ स्टार्स लगातार हेल्पलाइन नंबर्स शेयर कर रहे हैं तो कुछ प्लाज्मा की व्यवस्था कर रहे हैं. अक्षय कुमार, सोनू सूद से लेकर आल‍िया भट्ट, सलमान खान समेत कई बॉलीवुड स्टार्स कोरोना संकट में लोगों की जी जान से मदद कर रहे हैं.

आदित्य पंचोली की बेटी सना करती हैं ये काम, कभी कंगना ने फिल्म में किया था रिप्लेस

कोरोना से हुआ इन सितारों का सामना 

वहीं कोरोना की चपेट में आए सितारों की बात करें तो अक्षय कुमार, श‍िल्पा शेट्टी, रणबीर कपूर, दीप‍िका पादुकोण, सोनू सूद, कार्त‍िक आर्यन, आल‍िया भट्ट समेत कई स्टार्स कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना ने कई बॉलीवुड स्टार्स को छीन लिया. बिक्रमजीत कंवरपाल, अभ‍िलाषा पाट‍िल, श्रवण राठौड़, सतीश कौल, रश्म‍ि रॉकेट फिल्म के एड‍िटर अजय शर्मा आद‍ि का कोरोना की वजह से असमय निधन हो गया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement