scorecardresearch
 

Raveena Tandon ने खोली इंडस्ट्री की पोल, 'हीरो की गर्लफ्रेंड के कहने पर मुझे कई फिल्म से आउट किया गया'

"मुझे जानबूझकर फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाया गया, क्योंकि हीरो की गर्लफ्रेंड मुझे पसंद नहीं करती थी और वह मेरे से इनसिक्योग थी. उस समय वह लड़की हीरो के साथ रिलेशनशिप में थी."

Advertisement
X
रवीना टंडन
रवीना टंडन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गर्लफ्रेंड ने कहा इसलिए फिल्म से किया आउट
  • एक्ट्रेस ने अपने हिस्सा का इंडस्ट्री में स्ट्रगल भरपूर देखा है

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन आजकल अपनी वेब सीरीज 'आराण्य' की सक्सेस एन्जॉय कर रही हैं. इस वेब सीरीज को दर्शकों का काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. नेटफ्लिक्स पर यह रिलीज हुई थी. एक्ट्रेस ने अपने हिस्सा का इंडस्ट्री में स्ट्रगल भरपूर देखा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने बताया कि कई बार ऐसा हुआ जब फिल्म से मुझे बाहर कर दिया गया, क्योंकि हीरो की गर्लफ्रेंड ने कहा था. जब एक्टर को लड़की धोखा दे देती थी तो वह लौटकर मेरे पास आते थे और कहते थे कि आप ही कर लो यह रोल. रवीना की इस बात पर वह खुद और टीवी-रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कनन ठहाके लगाकर हंसते हैं. 

Advertisement

कई फिल्मों से किया गया आउट
रवीना ने कहा, "मुझे जानबूझकर फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाया गया  क्योंकि हीरो की गर्लफ्रेंड मुझे पसंद नहीं करती थी और वह मेरे से इनसिक्योग थी. उस समय वह लड़की हीरो के साथ रिलेशनशिप में थी. वह इसलिए इनसिक्योर थी, क्योंकि वह इस एक्टर के साथ जोड़ी में ऑनस्क्रीन हिट थी. वह बार-बार हीरो से कहती कि इसे फिल्म से निकालो. मेरे बदले और हीरोइन्स को फिल्म के लिए साइन किया गया. इसकी वजह से मेरे हाथ से कई अच्छी फिल्में गईं."

रवीना ने आगे कहा कि केवल इतना ही नहीं, कई बार तो उस लड़की ने दूसरे हीरो को प्रेशराइज किया मुझे फिल्म से बाहर निकालने के लिए. वह हीरो मेरे पास आया और कहा कि वह एक्ट्रेस मेरे सामने आकर रोने लगी थी और उसने मुझे कहा कि डायरेक्टर ने उसकी जगह रवीना को ले लिया है. इसलिए आप ही रवीना को फिल्म से निकलवा दो और मुझे लेने के लिए कहो. बाद में डायरेक्टर दूसरी लड़की को कास्ट कर लेते थे और मुझे हटा देते थे. 

Advertisement

Raveena Tandon को किया था मीडिया ने टारगेट, एक्ट्रेस बोलीं- शायद उन्हें हीरो से ज्यादा प्यार था

रवीना कहती हैं कि कुछ सालों बाद कई हीरो मेरे पास आए जब उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें धोखा दे दिया और मुझे सच्चाई बताई. फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया, ऐसे में हीरो दोबारा मेरे पास आए और कहा कि तुम फिल्म कर लो. तब मैं कहती थी कि मैंने तो तुम्हें पहले ही कहा था कि इसके कहने में आकर तुम मेरे साथ गलत कर रहे हो, तब तुमने मेरी बात नहीं मानी. 

 

Advertisement
Advertisement