रवीना टंडन 90s के समय में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम रही हैं. अपने समय में रवीना ने कई बड़े और बढ़िया एक्टर्स के साथ का किया था. आज अपनी फिल्मोग्राफी में बड़े बदलाव कर चुकीं रवीना टंडन ने फिल्म 'पत्थर के फूल' से डेब्यू किया था. 1991 में आई इस फिल्म में रवीना के हीरो सलमान खान थे. अब रवीना टंडन ने खुलासा किया है कि फिल्म के दौरान उनकी सलमान के साथ खूब लड़ाई हुई थी.
रवीना-सलमान के बीच हुई थी लड़ाई
फिल्म 'पत्थर के फूल' के 30 साल बाद रवीना टंडन ने खुलासा किया है कि शूटिंग के दौरान वह और सलमान खान ढीठ बच्चों की तरह लड़ते थे. पिंकविला से बातचीत में रवीना टंडन ने कहा, 'हम एक क्लास में दो बच्चों की तरह थे जो हर बात पर लड़ना चाहते थे. मैं साढ़े 16 साल की थी और सलमान की उम्र 23 साल के रहे होंगे. हम दोनों बिगड़ैल बच्चे थे.'
रवीना ने आगे कहा, 'सलमान खान और मैं एक ही स्वभाव के हैं. हम लगभग एक ही घर में पले-बढ़े थे, क्योंकि सलीम अंकल और मेरे पिता एक साथ काम करते थे. यह ऐसा था जैसे हम घर से ही अपनी लड़ाई को सेट्स पर जारी रखे हुए थे. हमने पूरी फिल्म में लड़ाई की और सलमान ने कहा कि 'मैं उसके साथ काम नहीं करने वाला.' इसके बाद हमने फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में साथ काम किया था.'
फिल्म 'पत्थर के फूल' का निर्देशन अनंत बलानी ने किया था. इसमें सलमान खान एक पुलिस अफसर के रोल में थे, जिसे एक गैंगस्टर की बेटी (रवीना) से प्यार हो जाता है. फिल्म में अपने काम के लिए रवीना को बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
इन फिल्मों में नजर आएंगी एक्ट्रेस
रवीना टंडन जल्द साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म केजीएफ के सीक्वल केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म अगले साल 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में रवीना टंडन के अलावा सुपरस्टार यश और संजय दत्त मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. साथ ही रवीना टंडन अपने डिजिटल डेब्यू के लिए भी तैयार हैं. वह नेटफ्लिक्स की थ्रिलर सीरीज 'आरण्यक' में आशुतोष राणा के साथ काम कर रही हैं.