रवीना टंडन बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रही हैं. 90 के दशक में रवीना टंडन ने दो बेटियों को गोद गुपचुप तरीके से गोद लिया था. साल 1995 में महज 21 साल की उम्र में रवीना बेटियों पूजा और छाया को गोद लेकर मां बन गई थीं. अब रवीना टंडन ने इस बारे में बात की है. रवीना ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने खुलकर अपनी बेटियों के बारे में बात न करने का फैसला किया था.
रवीना को था टैब्लॉयड का डर
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में रवीना टंडन ने खुलासा किया कि उन्हें डर था कि टैब्लॉयड इस खबर को कैसे लेंगे. क्या उन पर बिना शादी के बच्चे पैदा करने का आरोप लगाया जाएगा. रवीना ने आरजे सिद्धार्थ कन्नन से हुई बातचीत में कहा कि उस वक्त पत्रकारिता का दौर बहुत अच्छा नहीं था. उस समय ऐसे लेखक हुआ करते थे जो कुछ भी लिख रहे थे.
रवीना टंडन कहती हैं, ''शुरुआत में टैब्लॉयडिस्म और डर्टी येलो जॉर्नलिस्म का एरा था. उस समय ऐसे राइटर थे जो खराब बातें लिख रहे थे, उनकी हैडलाइन भी खराब होती थी. उस समय किसी भी चीज से स्कैंडल क्रिएट किया जा सकता था. जब मैंने बेटियों को अडॉप्ट किया था तो मैंने शुरुआत में मैंने उनके बारे में बिल्कुल भी बात नहीं की थी. ऐसा मैंने तब तक नहीं किया जब तक उन्होंने अपनी 10वीं क्लास पास नहीं कर ली. उसके बाद वह मेरे साथ मेरे शूट पर जाने लगीं. फिर सभी ने पूछना शुरू कर दिया कि ‘ये लड़कियां कौन हैं?’ और फिर मैंने उन्हें बताना शुरू किया था.''
KGF Chapter 2 में इंदिरा गांधी का रोल निभा रहीं रवीना? एक्ट्रेस ने बताया सच
रवीना बोलीं- मैगजीन के दिमाग में गंद था
रवीना टंडन ने आगे कहा, ''आपको इतना डर रहता था कि अगर आप कुछ भी कहते हैं, तो ये लोग उसका क्या मतलब निकालेंगे? मैगजीन वाले बोल देंगे कि इसको सीक्रेटली बेबी हो गया. किसका बेबी है? वह ऐसा दौर था. उनके दिमाग में इतना गंद था. ऐसी स्टोरीज से बचने के लिए ही मैंने गुपचुप तरीके से ये किया था.''
Raveena Tandon के पिज्जा, पास्ता, चाऊमीन खाने पर लगी रोक, एक्ट्रेस ने शेयर किया फनी वीडियो
बेटियां हैं रवीना की बेस्ट फ्रेंड्स
अब रवीना टंडन की दोनों बेटियों पूजा और छाया की शादी हो चुकी है. इतना ही नहीं दोनों मां भी बन चुकी हैं. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में रवीना ने बताया था कि उनकी दोनों बेटियां उनकी बेस्ट फ्रेंड्स की तरह हैं. रवीना टंडन ने कहा था, ''मेरी बेटियां मेरी बेस्ट फ्रेंड्स हैं. मुझे याद है जब मेरी शादी हुई थी, तो वो दोनों मेरे साथ कार में बैठी थीं. वही थीं जो मुझे मंडप तक लेकर गई थीं. अब मुझे उनकी शादी में उनके साथ चलने का मौका मिला. यह एक खास एहसास है.''