बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रही हैं. रवीना अपनी जिंदगी से जुड़ी कई चीजें फैन्स से शेयर करती हैं. हाल ही में रवीना ने इंस्टाग्राम पर खुद का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनकी डायटीशियन उनके खाने-पीने पर रोक लगाती नजर आ रही हैं. रवीना का यह फनी वीडियो काफी वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस ने यह वीडियो अपनी मेकअप वैन में बनाया है.
रवीना का वीडियो वायरल
रवीना वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि बिरयानी, पिज्जा, चाऊमीन, पास्ता, पाव भाजी, वड़ा पाव, छोले भटूरे, मोमो, यह सब कहती हुईं खुश होती नजर आती हैं. इतने में पीछे से उनकी डायटीशियन आती हैं और कहती हैं सब बंद. रवीना पूछती हैं कि सब? डायटीशियन कहती हैं कि सब बंद, कुछ नहीं खाना है. रवीना के इस फनी वीडियो पर इंडस्ट्री के कई सेलेब्स कॉमेंट कर रहे हैं.
रवीना सोशल वर्क के साथ-साथ जानवरों के लिए भी काफी कुछ करती आई हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने तेज बारिश के दौरान कई पालतू कुत्तों को पानी से बचाकर उन्हें घर दिलवाया था. इस घटना की तस्वीरों के साथ-साथ रवीना के काफी मजेदार कैप्शन लिखा था. रवीना लिखती हैं, मैंने अपनी बारिश कैसे गुजारी? नहीं टिप-टिप बरसा पानी पर डांस कर नहीं बल्कि इन बेजुबान जानवरों को रेस्क्यू कर उन्हें ठिकाना दिलाते हुए मेरी बारिश का मौसम गुजरा है.
Raveena Tandon को किया था मीडिया ने टारगेट, एक्ट्रेस बोलीं- शायद उन्हें हीरो से ज्यादा प्यार था
रवीना के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक लंबे समय के बाद रवीना ने फिल्म 'मातृ' से अपनी वापसी की थी. इसके बाद हाल ही में इन्हें वेब सीरीज 'आरण्यक' में देखा गया, जिसमें रवीना एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाती नजर आईं. फिल्म में आशुतोष राणा भी मुख्य किरदार में दिखाई दिए थे. इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन जल्द ही आएगा.