scorecardresearch
 

Raveena Tandon का बड़ा खुलासा, 'करियर की शुरुआत में स्टूडियो में साफ करती थी उल्टियां'

रवीना टंडन ने 1991 में फिल्म पत्थर के फूल से अपना डेब्यू किया था. वह फिल्ममेकर रवि टंडन की बेटी हैं. रवीना का कहना है कि फिल्मी परिवार से आने के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना एड फिल्ममेकर प्रहलाद कक्कड़ की वजह से शुरू हुआ था.

Advertisement
X
रवीना टंडन
रवीना टंडन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रवीना ने किया खुलासा
  • कैसे हुई एक्टिंग में एंट्री?

बॉलीवुड के स्टार किड्स अक्सर चर्चा में रहते हैं. जितने चर्चे आज के यंग स्टार किड्स के होते हैं. उतने ही एक समय आज के जमाने के फेमस एक्टर्स के भी होते थे. देखने में भले ही लगता हो कि बॉलीवुड के स्टार किड्स को कोई स्ट्रगल नहीं करना पड़ता, लेकिन हर इंसान की जिंदगी की अपनी अलग कहानी होती है. ऐसा ही एक कहानी रवीना टंडन की भी है. आज के समय में बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से मानी जाने वाली रवीना टंडन एक समय पर स्टूडियो में सफाई का काम किया करती थीं. इस बारे में खुद रवीना ने अपने नए इंटरव्यू में बताया है.

Advertisement

रवीना ने किया खुलासा

रवीना टंडन ने 1991 में फिल्म पत्थर के फूल से अपना डेब्यू किया था. वह फिल्ममेकर रवि टंडन की बेटी हैं. रवीना का कहना है कि फिल्मी परिवार से आने के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना एड फिल्ममेकर प्रहलाद कक्कड़ की वजह से शुरू हुआ था. एक इंटरव्यू में रवीना ने बताया कि कैसे करियर की शुरुआत में उनका काम स्टूडियो की सफाई का हुआ करता था. वह वहां बाथरूम से उल्टियां साफ करने का काम करती थीं. 

Salman Khan के फेवरेट ये 'फ्लॉप चेहरे', फिल्में पिटी पर 'भाईजान' ने नहीं छोड़ा इनका साथ

रवीना मिड डे से बातचीत में बताती हैं, ''यह सच है. मैं स्टूडियो में सफाई का काम करके करियर शुरू किया था. मेरा काम बाथरूम और स्टूडियो की जमीन से उल्टी साफ करना था. और मैंने प्रहलाद कक्कड़ को शायद 10वीं क्लास से निकलने के बाद असिस्ट किया था. तब लोग मुझे कहते थे कि तुम कैमरा के पीछे क्या कर रही हो. तुम्हें तो आगे होना चाहिए. और मैं कहती थी, 'नहीं, नहीं, मैं, वो भी एक्ट्रेस? कभी नहीं.' तो मैं आज इस इंडस्ट्री में डिफॉल्ट से हूं. मैंने बड़े आते हुए कभी नहीं सोचा था कि मैं एक्ट्रेस बनूंगी.''

Advertisement

Threesome से फिजीकल टॉर्चर तक, Ex कपल Johnny Depp-Amber Heard के केस में हुए ये सनसनीखेज खुलासे, जानें पूरा विवाद

कैसे हुई एक्टिंग में एंट्री?

प्रहलाद कक्कड़ के लिए इंटर्नशिप करने को लेकर भी रवीना टंडन ने बताया. उन्होंने कहा, 'जब भी प्रहलाद के सेट पर कोई मॉडल आती थी, तो कहते थे 'रवीना को बुलाओ.' फिर वो मुझे मेकअप करने को कहते और मुझसे पोज करवाते. तो मैंने सोचा कि अगर मुझे ये सब करना ही है, तो प्रहलाद के लिए फ्री में बार-बार क्यों करना, क्यों ना इससे थोड़ी पॉकेट मनी कमाई जाए. इसी वजह से मैंने मॉडलिंग शुरू की थी. फिर मुझे फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. तब मुझे एक्टिंग, डांसिंग, डायलॉग डिलीवरी कुछ नहीं आता था. तो मुझे लगता है कि मैं समय के साथ बदली हूं और मैंने सीखा है.'

 

Advertisement
Advertisement